All India NewsJharkhand NewsRanchi JharkhandRanchi Jharkhand NewsRanchi News

झारखंड पुलिस एसोसिएशन का सप्तम महाविधेशन चुनाव का नामांकन किया गया

Share the post

आज झारखंड पुलिस एसोसिएशन का सप्तम महाविधेशन चुनाव का नामांकन किया गया।जिसमें प्रदेश उपाध्यक्ष पद के लिए-मो.महताब आलम नामांकन दाखिल किया गया।जिसमें अभिभावक दोस्त और भाई रंजन कुमार जी, अंजनी कुमार यादव संगठन सचिव/ रहमान भाई,/सरफराज खान/जुबेर भाई, समीम खान /रमेश कुमार यादव, बसंत मारी, अनिल यादव, नरेश कुमार यादव ,नरेंद्र भाई,उमानाथ सिंह, बालेश्वर भैया,अब्दुल मन्नान, शमशाद, इश्तियाक अहमद, ग्यास खान, मोहम्मद कमाल,जैकी इमाम, गुलाम ,नौशाद आलम, नेमतुल्लाह, शोएब भाई, जाफरान भाई, फिरोज भाई, धर्मेंद्र कुमार सिंह, योगेश सिंह, नवल कुमार सिंह ,संजीव कुमार सिंह,प्रमोद यादव ,जे.पी. भैया, प्रदुमन सिंह, भीमसेन भैया, रणधीर सिंह नोमिनेशन में आशीर्वाद देने के लिए भारी संख्याया में पुलिस अधिकारी पहुंचे सभी से निवेदन है कि पूर्व मे आपलोगों विश्वास रखें या टीम सभी वर्ग को लेकर चलेगी सबके लिए दुख में खड़े रहेगी🙏🏻

Leave a Response