All India NewsJharkhand NewsRanchi JharkhandRanchi Jharkhand NewsRanchi News

एसआईओ खिजरटोला और किशुनपुर ने कक्षा 10 बोर्ड छात्रों के लिए मॉक टेस्ट आयोजित किया

Share the post

राँची(मोहसीनआलम):ग्रामीण विकास हाई स्कूल में JAC बोर्ड परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए शनिवार क़ो मॉक टेस्ट आयोजित किया गया, जिसमें 30 छात्रों ने भाग लिया।इस के अलावा
बलदेव पब्लिक स्कूल में CBSE बोर्ड परीक्षा देने वाले छात्रों के लिए एक और मॉक टेस्ट हुआ,जिसमें 60 छात्रों ने भाग लिया।इन परीक्षाओं का उद्देश्य छात्रों को अपनी तैयारी का आकलन करने, सुधार के क्षेत्र पहचानने और परीक्षा से पहले आत्मविश्वास बढ़ाने में मदद करना था। यह प्रयास छात्रों के प्रदर्शन को बेहतर बनाने और परीक्षा से जुड़ी चिंता को कम करने में सहायक होगा।एसआईओ यूनिट्स भविष्य में भी छात्रों की शैक्षिक सहायता के लिए इस प्रकार की पहल जारी रखेंगी।

Leave a Response