All India NewsJharkhand NewsRanchi JharkhandRanchi Jharkhand News

टुंडाहुली के मुखिया रमेश बेदिया को केंद्र सरकार ने श्रेष्ठ मुखिया का पुरस्कार दिया, संतोष गुप्ता ने दी बधाई

Share the post

ओरमांझी(मोहसीनआलम):ओरमांझी प्रखंड के टुंडाहुली पंचायत के मुखिया रमेश बेदिया क़ो भारत सरकार ने श्रेष्ठ मुखिया के पुरस्कार से 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के मौके पर दिल्ली में सम्मानित किया था. रामेश बेदिया अपनी पत्नी शुशीला देवी के साथ समारोह में शामिल हुए थे. मालूम हो कि केंद्रीय पंचायती राज मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने उन्हें मोमेंटो देकर सम्मानित किया था. मुखिया अपने पत्नी के साथ कर्तव्य पथ पर आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह में भी शामिल हुए थे

मुखिया रमेश बेदिया को अपने पंचायत में स्वच्छता,स्वस्थ,जल संरक्षण हर घर जल नल योजना,जैविक खेती और पंचायती राज विचार को पंचायत में सुव्यवस्थित तरीके से लागू करने के कारण उन्हें सम्मानित किया गया है.केंद्र सरकार द्वारा सम्मान पाने पर मुखिया रामेश बेदिया ने बताया कि यह मुझे नहीं पूरे टुंडाहुली पंचायत को दिया गया समान है, टुंडाहुली पंचायत को आदर्श बनने में पंचायत की जनता के साथ-साथ आईएएस अधिकारी झारखंड सरकार के पूर्व सीएम रघुवर दास के पूर्व प्रधान सचिव रहे डॉक्टर सुनील कुमार बरनवाल क़ा भी उल्लेखनीय योगदान रहा है डॉक्टर सुनील कुमार बरनवाल ने टुंडा होली पंचायत को गोद लिया. और समय-समय पर पंचायत विजिट कर पंचायत स्तर पर चल रही योजनाओं की समीक्षा करते रहे इससे लगातार विकास के मामले में टुंडाहोली पंचायत अग्रसर होता रहा हैं.ओरमांझी पंचायत के उप मुखिया संतोष गुप्ता ने श्रेष्ठ मुखिया का सम्मान पाने वाले तेज तर्रार मुखिया रमेश बेदिया क़ो बधाई देते हुए कहाँ की मुखिया रमेश बेदिया पूरी लगन व ईमानदारी के साथ पंचायत के विकास में अपनी भूमिका निभा रहे हैं प्रतिदिन सुबह से रात तक के पंचायत के विकास पंचायत के लोगों की समस्याओं का निदान को लेकर लगातार काम करते रहते हैं. यह सम्मान ओरमांझी वासियों के लिए गर्व की बात है, इस तरह के सम्मान प्रखंड को बेहतर बनाने में कारगर साबित होगा,वही संतोष कुमार गुप्ता ने कहा कि रमेश बेदिया जनता की समस्याओं से जुड़े रहते हैं जैसे ही उन्हें जनता का फोन किसी समस्या के लिए आता है तुरंत बाइक लेकर उसके घर पहुंच जाते हैं आपसी लड़ाई झगड़ों का भी समाधान भी पंचायती करके करते रहे हैं इसके अलावा प्रतिदिन टाइम से पंचायत सचिवालय में बैठते हैं.मालूम हो कि झारखंड के 14 मुखिया को उत्कृष्ट कार्य के लिए दिल्ली में सम्मानित किया गया अधिकांश मुखिया सह परिवार दिल्ली पहुंचे थे।

Leave a Response