बीएनएन इंटरनेशनल स्कूल इरबा में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगित आयोजित


स्कूली बच्चों ने दिखाएं प्रतियोगिता क़ा जोहार,हुए पुरस्कृत
प्रतियोगिता से बच्चोँ के शारीरिक क्षमताओं को परखने का अवसर मिलता है:अनिल कुमार तिवारी

ओरमांझी -बी.एन.एन इंटरनेशनल स्कुल इरबा में शनिवार क़ो वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित किया गया.प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि ओरमांझी थाना प्रभारी इंस्पेक्टरअनिल कुमार चौधरी व अन्य गणमान्य अतिथियों द्वारा मसाल जलाकर व अतिथियों का स्वागत गुलदस्ता देखकर किया गया.वार्षिक खेलखुद प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं के बीच विभिन्न तरह के खेलकूद कराया गया, जहाँ छात्र-छात्राओं ने उत्सव व उमंग के साथ खेदकूद में भाग लिया,और अपने अंदर छिपी प्रतिभा क़ा जौहर दिखाया।प्रतियोगिता में ताइक्वांडो प्रतियोगिता आकर्षण का केंद्र रहा,जहां बच्चों ने एक से बढ़कर एक अजब गजब ताइक्वांडो के हुनर दिखाया.जिसे देखकर अतिथियों ने खूब सराहना किया.प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करने वाले छात्राओं को मोमेंट प्रमाण पत्र व मैडल देकर सम्मानित किया गया.इस अवसर पर मुख्य अतिथि थाना प्रभारी इंस्पेक्टर अनिल कुमार तिवारी ने कार्यक्रम में लोगों क़ो संबोधित करते हुए की बच्चों के लिए पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद भी जरूरी है।

वर्तमान समय में खेल के क्षेत्र में भी काफी संभावनाएं हैं। खेलकूद से शारीरिक व मानसिक विकास होता है। इस अवसर पर मुख्य रूप से स्कूल के प्रेसिडेंट अनवार अहमद अंसारी समाजसेवी अब्दुल सत्तार अंसारी, अंजुमन के सेक्रेटरी अरसद अंसारी, ताइक्वांडो मास्टर सकिल अंसारी,एडवोकेट जमील अख्तर,फिरोज अंसारी,कटमकुली बुनकर समिति के अध्यक्ष नईम अंसारी, मास्टर मतीउल अंसारी,साजिद अंसारी,मुजतबा अंसारी,सुहेल अंसारी,इस्लाम अंसारी उपस्थित थे,वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता को सफल बनाने में स्कूल की प्रिंसिपल ए.जे.अंसारी,शिक्षक निजात आलम, शिक्षिका नीलम सिंह,सगुफ्ता यासमीन,सपना झा, खुशी नाच,मनीषा रानी,नोशीन फिरदौस काजल मेम,अंजू प्रिया,मुसद्दीक अंसारी,सना खान सहित छात्र छात्राओं के अभिभावक उपस्थित थे।
