टेडेक्स कांके लेकर आ रहा है, बदलाव की प्रेरक कहानियां और नए सपनों का उड़ान
देश के 13 अदभुत वक्ता कार्यक्रम में शामिल होंगे
रांची : 1 दिसंबर 2024 सुबह 10:00 से मैनेजमेंट ट्रेंनिंग इंस्टीट्यूट सेल रांची में कुछ अनोखे और यादगार पलों का गवाह बनने जा रहा है. टेडेक्स कांके एक नया युग नमक इवेंट रांची के एमटीआई सेल के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित कर रही है, जहां देश भर से तेरा जाने-माने स्पीकर्स अपने अनमोल अनुभव और प्रेरक कहानियां लोगों को साझा करेंगे. यह योजना केवल विचारों का संगम होगा बल्कि सपनों को साकार करने और बदलाव लाने का प्रेरणा देगा. इस बार की थीम एक नया युग रांची की तरक्की, इनोवेशन और बदलाव को सोच को दिखाएंगे . टेडेक्स कांके एक ऐसा मंच है जहां विचार और क्रिया का मिलन होता है इस साल का इवेंट लोगों के लिए इतिहास के साथ बदलाव के लिए तैयार करेगा. कार्यक्रम में देश भर के 13 अद्भुत वक्ता शामिल हो रहे हैं जिन्हें विजय विक्रम सिंह, आशी हंसराज, वाणी कपूर, वसुंधरा तलवारे,कुमार शुभम, डॉ अशोक राजगोपाल, प्रमोद अग्रवाल, जिमी ट्रैगी,निलंजान सेन,प्रबुद्ध सौरभ, कविन कुमार कंदासामी, महेश पोद्दार, श्रृद्धां शर्मा मौजूद रहेंगे. जहां लोग स्पीकर्स को सुनने का मौका मिलेगा बल्कि यहां आपको नई सोच मजबूत कलेक्शन और बड़े सपनों को साकार करने की ऊर्जा भी मिलेगी. कार्यक्रम को सफल बनाने में टीआरएफ लिमिटेड, आरकेडीएफ यूनिवर्सिटी, मिशन ब्लू फाउंडेशन का महत्वपूर्ण योगदान है.