Ranchi News

फाइनल में शेरान-मुस्तकीम का मुकाबला कुस्सू-प्रिंस से

Share the post

 

रांची: शनिवार को मॉर्निग ग्रुप के तत्वधान में G L चर्च काम्प्लेक्स में डॉ राहत इन्दौरी बैडमिंटन टूर्नामेंट का सेमीफाइनल मैच  खेला गया 
जिसमें डॉ शेरान अली,मुस्तकीम आलम और मो कुस्स,प्रिंस की जोड़ी फाइनल में पहुँची। फाइनल रविवार को खेला जाएगा। शनिवार को पहले सेमीफाइनल में शेरान-मुस्तकीम की जोड़ी ने मीमशाद और नन्हू की जोड़ी को 21-12,21-13 से, वहीं कुस्सू-प्रिंस की जोड़ी ने मीर-प्रवेज की जोड़ी को 21-16,21-13 से पराजित कर फाइनल में पहुंचीं। तीसरे स्थान के लिए खेले गए मैच में मीमशाद और नन्हू की जोड़ी ने मीर-प्रवेज की जोड़ी को 15-21,23-21,21-15 से हराया ‌
आज के मैच के रेफरी अकील उर रहमान, मो कफील थे।
सरपरसत हाजी मो हलीमुद्दीन, शमी आज़ाद ने खिलाड़ियों का परिचय कराया  
आज के मैच को सफल बनाने में सरफ़राज़ अहमद,अब्दुल मनान,मो नसीम, निशात पप्पु,मो यूनुस ने अहम भुमिका निभाई
            नेहाल अहमद
            मीडिया प्रभारी

Leave a Response