मुख्यमंत्री महोदय, फिल्म “द केरल स्टोरी, मुस्लमानों के खिलाफ नफरत पैदा करती है, इसलिए इस पर प्रतिबंधित लगाया जाए
रांची:मुख्यमंत्री महोदय अंजुमन इस्लामिया लीगल सेल आप से मांग करती है और आग्रह है कि फिल्म द केरल स्टोरी” को झारखण्ड राज्य में प्रतिबंधित कर देनी चाहिए। यह फिल्म भाजपा के प्राथैगन्डा को बढ़ावा देती है. साथ ही साथ सामाजिक ताने-बाने को भी तहस-नहस कर रही है। यह फिल्म झूठ से भरा हुआ हैं, और मुस्लिम समुदाय को खराब तरीके से चित्रित किया गया है। विशेष रूप से यह फिल्म मुस्लिम युवाओं को बदनाम करती है। इस फिल्म के जरिये बताया गया है कि मुस्लमान युवक एक प्लान के तहत लड़कियों को प्यार के जाल में फंसाते हैं: उनका धर्म परिवर्तन करवाते हैं और उन्हें आतंकी संगठनों से जोड़ते हैं।