मुजफ्फर हुसैन, ब्यूरो:-
राँची:- झारखण्ड एकेडमिक कौंसिल इंटरमीडिएट आर्ट्स की परीक्षा में प्रदेश की टॉपर कांके प्रखंड के सतकनान्दु गांव निवासी जीनत परवीन काे सम्मान और बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है. राजकीय प्लस टू कांके की छात्रा जीनत परवीन 94.4 प्रतिशत अंक लाकर पूरे राज्य में नाम रोशन की है. राँची लोकसभा से संयुक्त मुस्लिम संगठन के उम्मीदवार हाजी जाकीर अंसारी बृहस्पतिवार को टॉपर जीनत परवीन के घर पहुंचकर सम्मानित किया. हाजी जाकीर अंसारी ने कहा कि जीनत परवीन पूरे प्रदेश में टॉप करके क्षेत्र का नाम बढ़ाई है. उन्होंने कहा कि यह पूरे क्षेत्र के लिए गौरव का पल है. जीनत परवीन ने राँची लोकसभा संयुक्त मुस्लिम संगठन के उम्मीदवार हाजी जाकीर अंसारी से बातचीत में कहा कि वह आगे यूपीएससी की तैयारी करके आईएएस बनकर सेवा देना चाहती है. मौके पर सलीम अंसारी, नईम अख्तर, रिजवान अंसारी आदि लोग मौजूद रहे।