Saturday, July 27, 2024
Jharkhand News

मरहूम आबाद अंसारी मेमोरियल नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट के महामुकाबले में भिडेंगे 32 दिग्गज टीमों के खिलाड़ी

महामुकाबला मैच का उद्घाटन 7 मई को,चुट्टू रिंग रोड में खेला जाएगा, आयोजन समिति ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस

ओरमांझी(मोहसीन):मरहूम आबाद अंसारी मेमोरियल नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट का महामुकाबला होने जा रहा है जिसका भव्य उद्घाटन मैच 7 मई को रिंग रोड चुट्टू कब्रस्तान के बगल में झारखंड ज्योति क्लब चुट्टू के तत्वावधान में खेला जाएगा। और फाइनल मैच 12 में को खेला जाएगा।
जिसकी जानकारी गुरुवार को आयोजन समिति के सदस्यों ने मेसरा अस्पताल में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर संवाददाताओं को जानकारी दी।प्रेस कॉन्फ्रेंस में टूर्नामेंट के अध्यक्ष जावेद अंसारी ने संवाददाताओं को जानकारी देते हुए बताया कि टूर्नामेंट में राँची जिले के 32 दिग्गज टीमें हिस्सा ले रही है जिसका टाईलिस्ट जारी किया गया। सभी मैच अनुशासित व क्रिकेट नियमावली से अनुसार रात को दूधिया लाइट में 8-8ओवर के खेले जायेंगे। टूर्नामेंट को सफल बनाने के लिए आयोजन समिति का गठन हो चुका है। वहीं आयोजन समिति के खेल प्रभारी रप्सन ने बताया कि टूर्नामेंट के विजेता टीम को 55 हजार रुपये नगद व बड़ा ट्रॉफी,उपविजेता टीम को 35 हजार रुपये साथ मे ट्रॉफी,साथ ही तीसरा व चौथे स्थान पर रहने वाले टीम को 10 -10 हजार रुपये नगद पुरस्कार के रूप में दिया जाएगा। इसके अलावा मैन ऑफ द सीरीज के रूप में 32 इंच का एलसीडी टीवी और सभी मैचों में प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार खिलाड़ियों को दिया जाएगा। टूर्नामेंट में प्रवेश शुल्क 61सौ रखा गया है,वहीं प्रेस कॉन्फ्रेंस में मेसरा अस्पताल के डायरेक्टर जावेद अख्तर ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र के खिलाड़ियों के प्रतिभा को उजागर करने के उद्देश्य से चुट्टू में मरहूम आबाद अंसारी मेमोरियल नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन झारखंड ज्योति क्लब चुट्टू के नेतृत्व में किया गया है सभी मैच में मेसराअस्पताल के चिकित्सा टीम चिकित्सा सुविधा देने के लिए उपलब्ध रहेंगे। टूर्नामेंट में दिग्गज टीमों के आने की सूचना से क्षेत्र के लोगों में काफी उत्साह है। वहीं प्रेस कॉन्फ्रेंस में टूर्नामेंट के संरक्षक अनवारुल अंसारी ने बताया कि चुट्टू में पिछले कई सालों से क्रिकेट मैच होते आ रहा है। जिससे खिलाड़ियों को गांव स्तर से लेकर राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिभा को निखारने का अवसर मिल रहा है।प्रेस कॉन्फ्रेंस में मुख्य रूप से टूर्नामेंट के उपाध्यक्ष मोदस्सीर अहरार, सचिव सलमान,अखिल,महासचिव शाहिद, जुगेश, कोषाध्यक्ष सलमान राजा,सहित अन्य सदस्य मौजूद थे।

टूर्नामेंट के सफल आयोजन को लेकर आयोजन समिति का किया गया गठन

अध्यक्ष :- जावेद अंसारी
उपाध्यक्ष – मोदस्सिर एहरार
सचिव – सलमान/ अकील
सहसचिव – शाहिद जुगेस
कोषाध्यक्ष – सुल्तान राजा
खेल प्रभारी – रपसन, आबिद, JR मुन्ना , अबुशामा

मुख्य संरक्षक –
सोमनाथ मुंडा, हयात अंसारी, सरीफ अंसारी, आशिक अहमद , नसीमुद्दीन अंसारी, जावेद अख्तर, जाबुल अंसारी, सत्रुधन महतो, तबरेज अंसारी
संरक्षक –
जावेद अख्तर , अनवारुल अंसारी, एजाज अंसारी (डायरेक्टर राज घराना) प्रेमकिशोर महतो, इम्तियाज अंसारी, सईद अंसारी, प्रतुल मुंडा, सफीक अंसारी, जहांगीरअंसारी, महताब अंसारी, आफताब अंसारी , मजनू मालिक , वाजेदुल अंसारी

Leave a Response