Saturday, October 5, 2024
Jharkhand News

मजदूरों से हाथ मिलाएं खुशियां उनके साथ मनाएं कार्यक्रम आयोजित

अरिशान एजुकेशन एंड वेलफेयर सोसायटी द्वारा सम्मान समारोह

रांची: मजदूर दिवस के मौके पर अरिशान एजुकेशन एंड वेलफेयर सोसायटी द्वारा सिटी पब्लिक स्कूल और लिटिल एंजल्स हाई स्कूल के सभी कर्मचारियों को उनकी सर्विसेज व योगदान के लिए सम्मानित किया गया। सिटी पब्लिक स्कूल द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन भी किया। स्कूल के निदेशक मसूद कच्छी और वाइस प्रिंसिपल कहकशा मसूद ने कर्मचारियों के योगदान की सराहना की। अरिशान एजुकेशन वेलफेयर सोसायटी के चेयरमैन कहकशा मसूद ने अपने संबोधन में कहा कि
देश की तरक्की हमेशा मजदूर की पसीने से लिखी जाती है। कोई भी समाज तभी विकसित हो सकता है जब वह समाज के हर श्रमिक का उतना ही सम्मान करें जितना किसी अन्य वर्ग का होता है। इसी मूल अवधारणा के साथ एक मई को अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस के तौर पर मनाया जाता है। बढ़ती गर्मी को देखते हुए आज हम अपने सोसाइटी के तरफ से इस स्कूल में 4 पंखा डोनेट करने का ऐलान करती हूं। जिसे सुनकर वहां बैठे कर्मियों ने तालियों से स्वागत किया।

स्कूल के निदेशक मसूद कच्छी ने इस अवसर पर आए हुए सभी लोगो को रांची में होने वाले निर्वाचन में हिस्सेदारी के लिए संकल्प दिलाया। उन्होंने कहा कि दुनियाभर में 1 मई को हर साल अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस मनाया जाता है। इस दिन मजदूरों के कार्य के प्रति सम्मान जताया जाता है। साल 1886 में मजदूर दिवस की शुरुआत हुई थी। मजदूर का हमारे जीवन में बहुत बड़ा योगदान है। इन्हे मजदूर न समझे बल्कि हेल्पर समझे। इस अवसर पर स्कूल में बैज सेरेमनी, स्पीच, सॉन्ग, डांस, प्राइज डिस्टिब्यूशन हुआ। जिसमे दोनो स्कूल सिटी पब्लिक स्कूल और लिटिल एंजल्स हाई स्कूल के सभी कर्मियों और इससे जुड़े प्लंबर, बढ़ी, बिजली मिस्त्री, साउंड आदि सभी को गिफ्ट, मिठाई देकर सम्मानित किया गया। संचालन मिस सुंबुल परवीन ने की और धन्यवाद ज्ञापन आसिफ सर ने किया। आखिर में राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का स्मापन्न हुआ। मौके पर नासिर, अदनान, राज, अमित, सबा, सोनी, तरन्नुम, मेहविश, राणा समेत स्कूल परिवार से जुड़े सभी लोग उपस्थित थे।

Leave a Response