Saturday, October 5, 2024
Blog

अंजुमन इस्लामिया अस्पताल परिसर से स्कूटी की चोरी

रांची। राजधानी के अंजुमन इस्लामिया अस्पताल परिसर से बुधवार को अपराह्न तीन बजे के आसपास न्यू पारसटोली, डोरंडा निवासी मोहम्मद मुस्तफा की स्कूटी चोरी हो गई।
स्कूटी के औनर मोहम्मद मुस्तफा के पुत्र मोहम्मद आरिफ ने बताया कि अंजुमन इस्लामिया अस्पताल में इलाजरत अपनी मां को देखने गए थे। परिसर में स्कूटी खड़ा कर दिया और मां से मिलने गए। मां से मिलकर जब लौटे तो उनकी स्कूटी गायब थी। स्कूटी का हैंडल लाॅक तोड़कर चोरी करते हुए चोर की गतिविधियां सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।

Leave a Response