आज साउथ ऑफिस पारा डोरंडा में स्थित गणेशला डांस अकादमी की ओर से सावन मिलन समारोह २.० का आयोजन किया गया। समारोह के सभी कार्यक्रम लेवल सेवन, नार्थ ऑफिस पारा में आयोजित हुए। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण था सावन क्वीन प्रतियोगिता। इस प्रतियोगिता में कई युवतियों ने भाग लिया और चिन्मय पटनायक को सावन क्वीन चुना गया ऋतु बिस्वाश को दूसरा स्थान एव संध्या पांडेय को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ सभी प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट प्रदान किया गया।
इस अवसर पर सभी आगंतुकों ने सावन और अपने इष्ट देवता शिव जी की पसंद को ध्यान रखते हुए हरे रंग का वस्त्र पहना था और यह हरीतिमा उनके लालित्य को और निखार रहा था। कार्यक्रम में जहाँ एक ओर सभी शिव जी के भजन में लीन हो गए वहीं दूसरी ओर महिलाएं और बच्चे बॉलीवुड के गानों पर थिरकते नज़र आये। उनके उत्साह, उमंग और उल्लास ने कार्यक्रम को चार चाँद लगा दिया था।
कार्यक्रम में विभिन्न प्रकार के गेम की भी व्यवस्था थी और गेम में भाग लेने वालो के लिए अनेकानेक उपहार दिए गए।
कार्यक्रम का संचालन अनामिका घोष ने किया। इस कार्यक्रम में प्रीतिभागी के रूप में अनामिका सिन्हा , पूनम साह , विभा सिन्हा शालिनी अखोरी , कल्पना सिन्हा सरिता गुप्ता ,प्रांजल अखौड़ी , रंजू सिंह , अनामिका पांडेय , प्रीति सक्सेना एवम् अन्य प्रतिभागियों ने मुख्य रूप से उपस्थित रही इस कार्यक्रम को सफल बनाने में शिल्पी घोष, आयुषी दीवान, शिवम् घोष का महत्वपूर्ण योगदान रहा। कार्यक्रम की संचालिका अनामिका घोष ने बताया कि इस कार्यक्रम का आयोजन गणेशाला डाँस अकादमी की निदेशक श्रीमती सावित्री घोष के मार्गदर्शन के बिना असंभव था।