चर्च रोड दुकानदार समिति और सेंट्रल मुहर्रम कमिटी ने सावन की तिसरी सोमवारी पर लगाया शिविर


कर्बला चोक चर्च रोड दुकानदार समिति के तत्वावधान कर्बला चौक में शिविर लगा कर सावन की तिसरी सोमवारी को कावड़ यात्रियों का सावन के पवित्र त्योहार के अवसर पर आपसी सौहार्द कायम रखने हेतू श्रृद्धालुओं की सेवा में तत्पर रहे इस शिविर में मुख्य रूप से राँची के डीएसपी सिटी श्री के बी रमन, पु नि सह थाना प्रभारी लोअर बाजार रांची श्री दयानंंद कुमार एवं सर्वधर्म के प्रमुख लोग क्रमशः कर्बला चौक दुकानदार समिति के अध्यक्ष हाजी माशूक, सेन्ट्रल मुहर्रम कमिटी के महासचिव अकीलुर्रहमान,स्वरधर्म सद्भवना समिति के अध्यक्छ मो इसलाम,केन्द्रीय शांति समिति के सदस्य सागर कुमार,सेन्ट्रल मोहर्रम कमिटी के उपाध्यक्ष अफताब आलम, सिदीकिन्न पंचायत के अब्दुल खालिक ननहु,शान्ति समिति के सरफराज अहमद, जसीम हसन, कर्बला चौक मोहर्रम कमिटी के खलीफा खुर्शीद आलम ,अब्दुल मन्नान,सहित कई गणमान्य लोग शामिल हुए।

