Tuesday, September 17, 2024
Blog

चर्च रोड दुकानदार समिति और सेंट्रल मुहर्रम कमिटी ने सावन की तिसरी सोमवारी पर लगाया शिविर

कर्बला चोक चर्च रोड दुकानदार समिति के तत्वावधान कर्बला चौक में शिविर लगा कर सावन की तिसरी सोमवारी को कावड़ यात्रियों का सावन के पवित्र त्योहार के अवसर पर आपसी सौहार्द कायम रखने हेतू श्रृद्धालुओं की सेवा में तत्पर रहे इस शिविर में मुख्य रूप से राँची के डीएसपी सिटी श्री के बी रमन, पु नि सह थाना प्रभारी लोअर बाजार रांची श्री दयानंंद कुमार एवं सर्वधर्म के प्रमुख लोग क्रमशः कर्बला चौक दुकानदार समिति के अध्यक्ष हाजी माशूक, सेन्ट्रल मुहर्रम कमिटी के महासचिव अकीलुर्रहमान,स्वरधर्म सद्भवना समिति के अध्यक्छ मो इसलाम,केन्द्रीय शांति समिति के सदस्य सागर कुमार,सेन्ट्रल मोहर्रम कमिटी के उपाध्यक्ष अफताब आलम, सिदीकिन्न पंचायत के अब्दुल खालिक ननहु,शान्ति समिति के सरफराज अहमद, जसीम हसन, कर्बला चौक मोहर्रम कमिटी के खलीफा खुर्शीद आलम ,अब्दुल मन्नान,सहित कई गणमान्य लोग शामिल हुए।

Leave a Response