मोमिन कॉन्फ्रेंस ने जो जिम्मेदारी दी है पूरी ईमानदारी के साथ अदा करूंगा:सफील्लाह अंसारी
ओरमांझी(मोहसीनआलम)-रांची मोमिन कॉन्फ्रेंस ने सफीउल्लाह अंसारी को जिला उपाध्यक्ष बनाया है,जिला उपाध्यक्ष बनने पर सफीउल्लाह अंसारी कों उनके चाहने वालों ने मिठाई खिलाकर और गुलदस्ता देकर मुबारकबाद दी,उपाध्यक्ष बनाए जाने पर नव नियुक्त जिला उपाध्यक्ष सफीउल्लाह अंसारी ने कहा कि मुझे जो जिम्मेदारी दी गई है मैं पूरी ईमानदारी से अपने पद का गरिमा रखते हुए कार्य करूंगा और रांची जिला मोमिन कॉन्फ्रेंस को और मजबूती प्रदान करूंगा, ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को मोमिन कॉन्फ्रेंस के बैनर तले हक व अधिकार दिलाने की भी भरपूर कोशिश करूंगा,मालूम हो की सफील्लाह अंसारी पहले से ही खिजरी विधायक राजेश कच्छप के खाद आपूर्ति विभाग के विधायक प्रतिनिधि के रूप में अपने जिम्मेदारियों को अदा करते आ रहे हैं, रविवार को रांची के अंजुमन प्लाजा में आयोजित कार्यक्रम में सफीउल्लाह अंसारी को प्रमाण पत्र देकर जिला मोमिन कॉन्फ्रेंस में प्रमाण पत्र देकर जिला उपाध्यक्ष के पद परसुशोभित किया है,जिला मोमिन कॉन्फ्रेंस ने सफीउल्लाह अंसारी के द्वारा सामाजिक राजनीतिक, क्षेत्र में ईमानदारी पूर्वक सराहनीय योगदान देने पर जिला उपाध्यक्ष पद पर इन्हें इस पद पर रखा गया है, निश्चित तौर से सफीउल्लाह अंसारी के जिला उपाध्यक्ष बनने पर मोमिन कॉन्फ्रेंस जमीनी स्तर से मजबूत होगा, और लोगों का झुकाव मोमिन कॉन्फ्रेंस की ओर होगी। सफीउल्लाहअंसारी के जिला उपाध्यक्ष बनने पर विधायक राजेश कच्छप,अनवार अहमद अंसारी, उप प्रमुख रिजवान अंसारी, पूर्व प्रमुख मुंतज़िर अहमद राजा, झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेता जहूर अंसारी,कामता अंजुमन कमेटी के सेक्रेटरी मुमताज आलम,मजीबुल अंसारी,ताहिर अंसारी,इस्लाम अंसारी,मोबिन अंसारी,अशफाक अंसारी,पत्रकार एहसान रजा,झारखंड मुक्ति मोर्चा के प्रखंड अध्यक्ष शाकिर अंसारी सहित अनेकों लोगों ने बधाई शुभकामनाएं दिया,