दीन ए इस्लाम ने लोगों को जीने का सलिका सिखाया:अहमदुल्लाह फलाही
ओरमांझी-जमात ए इस्लामी हिन्द का एक दिवसीय जिला स्तरीय इजतेमा रविवार को ओरमांझी के कामता में आयोजित किया गया,जिसकी अध्यक्षता जमात ए इस्लामी हिन्द के प्रदेश सचिव अहमदुल्लाह फलाही ने की, इजतेमा का निगरानी मकामी जिम्मेदार एजाज अहमद और उमर सजाद ने किया,इजतेमा के दौरान प्रोग्राम में सामाजिक बुराई के रोकथाम करने,तहरीक ए इस्लामी और मोताला की अहमियत,तहरीक ए इस्लामी और जज्बा ए कुर्बानी,तहरीक ए इस्लामी और इंफाक,तहरीक ए इस्लामीऔर जाति तजकिया,दीनी जददो जिद्द से बेरूखी का अंजाम के अलावा लोकसभा चुनाव का नतीजा और उसके समाज में उसका प्रभाव पर वक्ताओं ने संबोधन किया।प्रोग्राम में मुख्य रूप से मौलाना अब्दुल मन्नान, मौलाना समीउल्लाह,एडवोकेट रजाउल्लाह अंसारी, आबू ताल्हा आबदाल, मौलाना फारूक,मौलाना शोएब नदवी, मोहम्मद शाहजहां,खालिद सज्जाद, कमर रसीद,हाफिज अब्दुल अजीज,अब्दुल रशीद सहित आने को गणमान्य लोग उपस्थित थे, प्रोग्राम को सफल बनाने में अंजुमन कमेटी कामता के सेक्रेटरी मुमताज आलम,आशिक अंसारी,सईद मलिक,रेयाज आलम,सफीक खान,इमरोज खान,शारिक कमर,ऐनुल हक,लुकमान अंसारी, सहित कमेटी के जिम्मेदार का सराहनीय योगदान रहा।