Jharkhand NewsRanchi Jharkhand

झारखंड सरकार के पूर्व मंत्री और कांग्रेस विधायक आलमगीर आलम के।निजी सचिव के भाई सफदर इमाम की मौत,दुर्घटना में 4 अन्य परिजन घायल

Share the post

लातेहार के NH-75 पर जिले के मनिका थाना क्षेत्र के कटमाही मोड़ के समीप JPS बस JH 19B 7200 व कार JH01 EX-6963 में आमने सामने की टक्कर हो गई, जिसमे झारखंड के पूर्व मंत्री आलमगीर आलम के निजी सचिव गजनफर इमाम उर्फ ( छोटू) के भाई सफदर इमाम की मौके पर ही मौत हो गई.
चिकित्सक ने दी जानकारी
अस्पताल उपाध्यक्ष डॉ अखिलेश्वर प्रसाद ने बताया कि जायान गजनफर, व मो अहियान अंसारी को गंभीर चोट लगी है दोनों का पैर टूट गया है और सिर में भी गंभीर चोट लगी है, इबाद अंसारी,व अनिक अंसारी को भ चोट लगी है, निजी सचिव छोटू ने बताया कि दो कार में सवार होकर पूरा परिवार नेतरहाट घूमने के बाद बेतला भ्रमण करते हुए वापस रांची जा रहे थे तभी JPS नामक यात्री बस ने कार को सीधी टक्कर मार दी जिसे भाई की मौके पर ही मौत हो गई.

Leave a Response