Wednesday, September 11, 2024
Ranchi News

मेसरा थाना क्षेत्र में बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया गणतंत्र दिवस

मुजफ्फर हुसैन संवाददाता,

राँची: बीआईटी मेसरा थाना क्षेत्र में गणतंत्र दिवस के मौके पर थाना क्षेत्र के सरकारी एवं गैर सरकारी शिक्षण संस्थाओं और कार्यालयों में बड़े ही धूमधाम से तिरंगा फहराया गया। केदल पंचायत भवन में मुखिया राहुल मुंडा ने झंडोत्तोलन कर तिरंगे को सलामी दी। वहीं नेवरी पंचायत भवन में मुखिया साधो उरांव ने झंडोत्तोलन किया। मनरखन महतो बीएड कॉलेज बीआईटी माेड़ केदल में कॉलेज के अध्यक्ष मनरखन महतो ने झंडोत्तोलन किया। मौके पर कॉलेज के प्रशिक्षुओं द्वारा गीत संगीत के अलावे अन्य कई कार्यक्रम प्रस्तुत की गई। नेवरी पंचायत के संत मदर टेरेसा उच्च विद्यालय एवं केराली पब्लिक स्कूल में अध्यक्ष रामेश्वर ठाकुर ने अपने शिक्षक एवं स्कूल के बच्चो के साथ बड़े ही धूमधाम से गणतंत्र दिवस मनाते हुए तिरंगे को सलामी दी। इस मौके पर स्कूल के छात्र-छात्राओं के द्वारा अनेकों गीत संगीत के कार्यक्रम की प्रस्तुती की गई। जहां अतिथियों के माध्यम से बच्चों को पुरस्कार प्रदान कराकर उन्हें प्रोत्साहित किया गया।वहीं विकास ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशंस नेवरी विकास में सचिव राधा चरण सिंह के द्वारा झंडोत्तोलन किया गया। इधर मेसरा थाना परिसर में थाना प्रभारी सुमित कुमार सिंह ने झंडोतोलन कर तिरंगे को सलामी दी।मौके पर जिप सदस्य संजय कुमार महतो, मुखिया साधो उरांव, पंसस मदन महतो, मेसरा हॉस्पिटल के डायरेक्टर जावेद अख्तर, जाकिर अंसारी,सागर कुमार महतो, नसीम अंसारी, सत्येन्द्र सिंह, श्रवण लोहरा, मुस्ताक अंसारी आदि क्षेत्र के अनेकों लोग मौजूद थे।

Leave a Response