Tuesday, October 8, 2024
Blog

सिद्धार्थ पब्लिक स्कूल चुटुपालु से अजगर सांप रेस्क्यू करके बिरसा जू लाया गया

ओरमांझी(मोहसीनआलम): सिद्धार्थ पब्लिक स्कुल चुटुपालु से मंगलवार क़ो रेकस्यू कर बिरसा जैविक उद्यान आठ फिट का मोटा ताजा अजगर सांप लाया गया, स्कुल के गार्ड रूम में अजगर घुस गया था जिससे स्कूल परिसर में सनसनी फैल गया, जिसके बाद स्कूल प्रबंधन ने बिरसा जैविक उद्यान क़ो इसकी सूचना दी, इसके बाद जू से सांप पकड़ने के लिये साधो क़ो भेजा गया,जहाँ पहुंचे कर साधो ने कड़ी मेहनत के बाद सांप को अपने कब्जे में लेकर पकड़ लिया, जिससे देखने के लिए काफी लोग झूट गए.
साधो जी ने बताया की सांप को सही समय पर नहीं पकड़ा जाता तो कोई अप्रिय घटना घट सकती थी,सांप के पकड़ में आने के बाद आसपास की महिलाओं ने दूध पिलाकर सांप की पूजा की, रेस्क्यू कर ले गए अजगर को उद्यान के सांप घर में सुरक्षित तरीके से रखा गया है, पहले से भी उद्यान में कई तरह के अजगर सांप हैं, अजगर बड़े प्रजाति का है, वहीं साधो ने बताया कि उद्यान में सैलानियों को नजदीक से सांप के अलग-अलग किस्म देखने को मिलते हैं, सैलानी सांपों को देखकर काफी खुश होते हैं।

Leave a Response