सिपाही बहाली दौड़ से मौत हुए परिवार वालों से जल्द मिलेंगे मुख्यमंत्री:मुस्ताक आलम
ओरमांझी(मोहसीनआलम):झारखंड मुक्ति मोर्चा का जिला प्रतिनिधिमंडल जिला अध्यक्ष मुस्ताक आलम के नेतृत्व में मंगलवार क़ो उत्पाद सिपाही की बहाली दौड़ में इलाज के क्रम में मौत हुए अजय महतो के परिजनों से मिलने जीराबार गांव पहुंचे,जहाँ अजय महतो के माता-पिता सहित घर के अन्य सदस्यों से मिलकर अजय महतो की मौत की विस्तृत जानकारी ली, पिता ने बताया कि पलामू सिपाही बहाली दौड़ के लिए गया हुआ था,दौड़ 29क़ो था जहाँ वह दौड़ने के कारण में बेहोश होकर गिर गया, जिसे इलाज के लिए रिम्स लाया गया था जहां डॉक्टरों के लापरवाही से उसकी जान चली गई, वह घर का इकलौता बेटा था, वहीं परिजनों ने सरकार से परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी, पक्का मकान व आर्थिक सहयोग की मांग किया, परिजनों की पीड़ा सुनकर प्रतिनिधि मंडल ने परिजनों को संतानों देते हुए कहा कि दुख की घड़ी में झारखंड सरकार के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेनऔर झारखंड मुक्ति मोर्चा की टीम आपके साथ है,बहुत जल्द आपलोगों से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन मिलेंगे, वह पल-पल की खबर से अवगत हो रहे हैं,वह दिल्ली में है मगर आप लोगों की चिंता करते हुए हम लोगों को यहां पर भेजा है,वहीं जिला अध्यक्ष मुस्ताक आलम ने कहा कि किसी घर का इकलौता बेटा का इस तरह अचानक दुनिया से चले जाना बड़ा दुखद का क्षण होता है,जिला कमेटी आपकी हर सुख दुख में शामिल है, सरकार आपको यथासंभव बहुत जल्द मदद देगी,वहीं उन्होंने कहा कि शहीद टिकेट उमराँव के वंशज कभी तबीयत खराब उत्पाद सिपाही दौड़ में हुआ है उनसे भी झारखंड मुक्ति मोर्चा की टीम मिलने बहुत जल्द उनके घर पहुंचेगी,अजय महतो के परिजनों से मिलने झामुमो के केंद्रीय सदस्य समनूर मंसूरी,जिला संगठन सचिव जुल्फीकार खान,कांके प्रखंड अध्यक्ष जावेद अख्तर अंसारी, ओरमांझी प्रखंड अध्यक्ष नागेश्वर महतो,हारून रशीद,संजय ठाकुर,झामुमो के वरिष्ठ नेता जहूर अंसारी,अफरोज सहित अन्य कार्यकर्त्ता शामिल थे।