नगड़ी अंचल क्षेत्र में अगले आदेश तक निषेधाज्ञा(धारा 144) जारी
16 फरवरी 2024 की रात्रि 10:00 बजे से अगले आदेश तक निषेधाज्ञा जारी
अनुमंडल दंडाधिकारी, सदर, रांची ने जारी की निषेधाज्ञा
नगड़ी अंचल क्षेत्र में अगले आदेश तक के लिए निषेधाज्ञा जारी कर दी गई है। अनुमंडल दण्डाधिकारी, सदर, राँची द्वारा दं०प्र०सं० की धारा-144 के अंतर्गत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए राँची सदर अनुमंडल अंतर्गत नगड़ी अंचल क्षेत्र में निम्न प्रकार की निषेधाज्ञा जारी की गई है :-
1- बिना सक्षम प्राधिकार के पुर्वानुमति के किसी प्रकार के धरना, प्रदर्शन, घेराव, जुलूस, रैली या आमसभा का आयोजन करना (सरकारी कार्यक्रमों को छोड़कर)।
2- किसी प्रकार के अस्त्र-शस्त्र, जैसे-बंदूक, राईफल, रिवाल्वर, पिस्टल, बम, बारूद आदि लेकर निकलना या चलना (सरकारी कार्य में लगे पदाधिकारियों/कर्मचारियों को छोड़कर)।
3- किसी प्रकार के हरवे-हथियार जैसे लाठी-डंडा, तीर-धनुष, गड़ासा-भाला आदि लेकर निकलना या चलना (सरकारी कार्य में लगे पदाधिकारियों/कर्मचारियों को छोड़कर)।
4- बिना सक्षम प्राधिकार के पुर्वानुमति के बिना किसी प्रकार के ध्वनि-विस्तारक यंत्र व्यवहार करना। (सरकारी कार्य में लगे पदाधिकारियों तथा कर्मचारियों को छोड़कर)।
यह निषेधाज्ञा दिनांक-16.02.2024 के रात्रि 10:00 बजे से अगले आदेश तक लागू रहेगी।
#TeamPrdRanchi
You Might Also Like
द कार कल्चर डॉट को शोरूम का उदघाटन
कार की सभी एसेसरीज होलसेल दाम पर उपलब्ध रांची : द कार कल्चर डॉट को शोरूम का विधिवत उद्घाटन कोनका...
खिजरी के विधायक राजेश कच्छप को समाजसेवी शंभू सिंह ने किया सम्मानित
रांची/नामकुम। एचईसी (धुर्वा) क्षेत्र के जाने-माने सामाजिक कार्यकर्ता शंभू सिंह ने शनिवार को खिजरी के विधायक राजेश कच्छप के लुपुंगटोली...
वैश्य मोर्चा के जिलाध्यक्षों, प्रकोष्ठ संगठनों की सूची जारी, 8 दिसंबर को होगा शपथ ग्रहण
वैश्य मोर्चा समाज के लिए प्रतिबद्ध, पदाधिकारी काम करेंगे-महेश्वर साहु झारखंड प्रदेश वैश्य मोर्चा के केंद्रीय अध्यक्ष महेश्वर साहु ने...
दीदी नीलम आनन्द स्मृति फुटबॉल टूर्नामेंट – 2024 का आगाज 6 जनवरी से
श्री अर्चित आनंद जी को मुख्य संरक्षक चुना गया एवं मुख्य संरक्षक श्री अर्चित आनंद ने जानकारी दी की शिव...