Blog

सुधा अरमान मेमोरियल बैडमिंटन प्रतियोगिता में प्रियंका बनी चैंपियन

Share the post

रांची : सुधा और अरमान मेमोरियल चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से महिला पत्रकार बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन रविवार को आयोजित किया गया। गांधीनगर रीक्रिएशन हॉल में आयोजित इस प्रतियोगिता में 16 महिला पत्रकारों ने भाग लिया। डबल्स कैटेगरी में प्रियंका सिसोदिया और वैशाली ने प्रियंका मिश्रा और प्रतिमा की जोड़ी को पराजित कर विजेता खिताब हासिल किया। सिंगल्स कैटेगरी में प्रियंका सिसोदिया ने विजेता और श्रुति सिंह ने उपविजेता ट्रॉफी प्राप्त की। प्रतियोगिता के समापन अवसर पर मुख्य अतिथि सीसीएल के कार्मिक निदेशक हर्षनाथ मिश्रा ने खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया। उन्होंने खिलाड़ियों को प्रेरित करते हुए बेहतर करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि पत्रकारिता का कर्तव्य निभाते हुए इस तरह के आयोजन में हिस्सा लेना सुखद है। यह खुद को मोटिवेट करने के लिए फायदेमंद साबित होगा। मौके पर ट्रस्ट के अध्यक्ष शुभ नारायण दत्त, बैडमिंटन कोच गोविंद झा, शीतल कुमारी, रेखा पाठक आदि मौजूद थे।

Leave a Response