Thursday, October 10, 2024
Patratu News

नाविक संघर्ष समिति ने पतरातु में ईद मिलन समारोह का आयोजन किया

 

रांची: हिन्दू मुस्लिम एकता की प्रतीक नगर विस्थापित नाविक संघर्ष समिति के तत्वावधान में शनिवार की रात्रि ईद मिलन समारोह का आयोजन पतरातु स्थित डैम में किया गया।
 कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए समाज सेवी वारिस खान और अध्यक्ष सुजीत कुमार पटेल ने कहा कि हम सभी को त्यौहार मिल जुल कर मनाने चाहिए। आपसी भाईचारे को हमेशा मजबूत रखना चाहिए, क्योंकि आपसी भाईचारा जितना मजबूत होगा देश उतनी ही तरक्की करेगा।

राकेश कुमार और मुस्तफा अंसारी ने कहा कि त्यौहार हमारे देश की धरोहर है और प्यार मोहब्बत हमारी पूंजी है। कहा कि मौजूदा दौर में प्यार मोहब्बत और भाईचारे को हमेशा मजबूत करना बहुत जरूरी है। इस अवसर पर समिति के तारिक रजा,  परवेज आलम, अफरीद अंसारी, सुल्तान, शमशेर, नौशाद, नजीर, पप्पू , मुसतकीम आदि और अन्य लोग मौजूद थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता  राकेश कुमार तथा संचालन मुस्तफा अंसारी द्वारा किया गया।

Leave a Response