Saturday, October 5, 2024
Blog

चांद नजर नहीं आया, मोहर्रम की पहली तारीख़ सोमवार को इमारत शरीया राँची

रांची: दारूल कज़ा इमारत शरीया राँची, के काज़ी शरीअत मुफती मोहम्मद अनवर क़ास्मी ने ऐलान किया है कि उन्तीस ज़िल हिज्जा 1445 तथा छह जुलाई 2024 दिन शनिवार को राँची में मोहर्रमुल हराम 1446 महीने का चाँद नज़र नहीं आया और झारखंड सहित देश के किसी भी क्षेत्र से चाँद नज़र आने की कोई सुचना प्राप्त नही हुई इसलिए ज़िल हिज्जा1445 महीने को तीस का मानते हुए आठ जुलाई 2024 दिन सोमवार को मोहर्रम महीने की पहली तारीख़ है। और सतरह जुलाई 2024 दिन बुधवार को मोहर्रम की दस तारीख यानी योमे ए आशूरा है । यही फैसला मरकजी दारुल कजा इमारत शारीया फुलवारी शरीफ पटना का है ।

Leave a Response