All India NewsRanchi JharkhandRanchi Jharkhand NewsRanchi News

मिमशाद की जोड़ी सेमी फाइनल से दो कदम दूर

Share the post

मॉर्निंग ग्रुप के तत्वाधान में आज से शुरू हुए मौलाना अबुल कलाम आज़ाद बैडमिंटन टूर्नामेंट में मो मिमशाद अपने जोड़ीदार मो इरशाद के साथ जीत का आगाज करते हुए अपने दोनों मैच में बाज़ी मारकर कुल चार अंक अर्जित कर सेमी फाइनल की राह आसान कर ली जहां ये जोड़ी अपने पहले मैच में सुशांत देव और उसके पार्टनर परवेज़ खान को सीधे सेटों में मात दिया जबकि दूसरे मैच में अब्दुल खालिक नन्हू की जोड़ी को हरा कर अपने दोनों मैच जीत लिए। वहीं ग्रुप ए में अपना पहला मैच खेलते हुए गत चैंपियन डॉ शेरान अली अपने जोड़ीदार असजद खान के साथ खेलते हुए शमीम मुजीबी और उनके पार्टनर मुस्तकीम आलम को सीधे सेटों में हरा कर जीत से आगाज किया,इसके पूर्व टूर्नामेंट का आग़ाज़ मॉर्निंग ग्रुप के अध्यक्ष अकिल उर रहमान और सरपरस्त हाजी हलीमुद्दीन ने करते हुए संयुक्त रूप से कहा कि टूर्नामेंट का आयोजन कर लोगों में खास तौर पर युवा और बच्चों में खेल के प्रति जागरूक करना है ।आज के मैच के मुख्य रेफरी हसन सैफी प्रिंस ने अपने सहयोगी कुस्सु के अलावा टीम मैनेजमेंट में इक़बाल अंसारी,नफीस अख्तर ने भी अपना योगदान दिया।

Leave a Response