मिमशाद की जोड़ी सेमी फाइनल से दो कदम दूर


मॉर्निंग ग्रुप के तत्वाधान में आज से शुरू हुए मौलाना अबुल कलाम आज़ाद बैडमिंटन टूर्नामेंट में मो मिमशाद अपने जोड़ीदार मो इरशाद के साथ जीत का आगाज करते हुए अपने दोनों मैच में बाज़ी मारकर कुल चार अंक अर्जित कर सेमी फाइनल की राह आसान कर ली जहां ये जोड़ी अपने पहले मैच में सुशांत देव और उसके पार्टनर परवेज़ खान को सीधे सेटों में मात दिया जबकि दूसरे मैच में अब्दुल खालिक नन्हू की जोड़ी को हरा कर अपने दोनों मैच जीत लिए। वहीं ग्रुप ए में अपना पहला मैच खेलते हुए गत चैंपियन डॉ शेरान अली अपने जोड़ीदार असजद खान के साथ खेलते हुए शमीम मुजीबी और उनके पार्टनर मुस्तकीम आलम को सीधे सेटों में हरा कर जीत से आगाज किया,इसके पूर्व टूर्नामेंट का आग़ाज़ मॉर्निंग ग्रुप के अध्यक्ष अकिल उर रहमान और सरपरस्त हाजी हलीमुद्दीन ने करते हुए संयुक्त रूप से कहा कि टूर्नामेंट का आयोजन कर लोगों में खास तौर पर युवा और बच्चों में खेल के प्रति जागरूक करना है ।आज के मैच के मुख्य रेफरी हसन सैफी प्रिंस ने अपने सहयोगी कुस्सु के अलावा टीम मैनेजमेंट में इक़बाल अंसारी,नफीस अख्तर ने भी अपना योगदान दिया।

