All India NewsRanchi JharkhandRanchi Jharkhand News

सब कुछ लूटा के भी होश में नहीं आए सी०पी०सिंह जुनैद अनवर

Share the post

*झारखंड विधान सभा के बाहर रांची विधायक सी०पी०सिंह द्वारा एक बार फिर नफरती और सांप्रदाइक बयान देना दुर्भागपूर्ण है हर बात में धर्म और साम्प्रदाईक को घसीटना एक वरिष्ट नेता को सोभा नहीं देता उक्त बातें झारखंड मुक्ति मोर्चा नेता जुनैद अनवर ने कहा झारखंड विधान सभा सत्र के क्रम में पत्रकारों से बात चित में रांची विधायक सी०पी०सिंह ने कहा की कर्बला चौक और एकरा मस्जिद के एलाके में जालीदार टोपी वालों का आनलाइन परिवहन चलान नहीं कट रहा है आनलाइन परिवहन चलान को भी वो धर्म का चसमा लगा कर देखते है जो दुखद है श्री अनवर ने कहा की रांची के हर चौक चौराहे पर CC TV कैमरा लगा हुआ है और इसका उद्देश धर्म को पहचानना नहीं बलके यततात नियमों का पालन कर सुगम यतायात व्यवस्था बहाल ल करना है जो भी लोग यातायात नियमों का उलंघन करते है उनका आनलाइन परिवहन चलान निर्गत होता है इस प्रकार कर्बला चौक और एकरा मस्जिद के एलाके में सैकड़ों लोगों का परिवहन चालान कटा है श्री अनवर ने कहा इस प्रकार का बयान समाज को विभाजित करता है जिसे किसी भी परिस्थिति में उचित नहीं कहा जा सकता हाल ही मे संपन विधान सभा चुनाव में झारखंड की जनता ने भाजपा के नफरती अजेंडे को नकार चुकी हैं जिसमे भाजपा अपना सब कुछ खो चुकी है लेकिन माननीय विधायक श्री सी०पी०सिंह सब कुछ लूटा के भी होश में नहीं आए

Leave a Response