All India NewsJharkhand NewsRanchi JharkhandRanchi Jharkhand NewsRanchi News

कांके प्रखंड सह अंचल मुख्यालय क़ा औचक निरीक्षण करने डीसी मंजूनाथ भजंत्री पहुंचे

Share the post

ग्रामीणों को प्रखंड मुख्यालय का बार-बार चक्कर काटना ना करना पड़े इसका अधिकारी रखें ध्यान:डीसी

कांके(मोहसीनआलम):कांके प्रखंड सह अंचल मुख्यालय क़ा औचक निरीक्षण करने मंगलवार की शाम रांची
उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री पहुंचे,इस दौरान उपायुक्त ने प्रखंड विकास पदाधिकारी विजय कुमार संग प्रखंड व अंचल के विभागों में घूम घूम कर विभागों के कर्मचारियों से अनेकों जानकारी ली और कर्मियों को कार्यों में तेजी लाने की बात कही। उपायुक्त ने प्रखंड व अंचल के बैठक सभागार,कल्याण विभाग,खाद्ध आपूर्ति विभाग का भी निरीक्षण किया,


इस दौरान उपायुक्त ने कर्मियों क़ा अटेंडेंस रजिस्टर जाँच किया,और देखा कि कर्मी कहीं अनुपस्थित तो नहीं रह रहे हैं,समय पर आ रहे हैं या नहीं आ रहें हैं। इस दौरान उपायुक्त ने प्रखंड विकास पदाधिकारी विजय कुमार एवं कर्मियों को हिदायत करते हुए कहा कि प्रखंड व अंचल आने वाले ग्रामीणों की समस्याओं का निदान होना चाहिए, ग्रामीणों को प्रखंड व अंचल का चक्कर बार-बार काटना ना पड़े इसका विशेष ध्यान रखें.

वहीं उन्होंने केंद्र व राज्य की योजनाओं को धरातल तक पहुंचाने की बात कही,प्रधानमंत्री एवं अबूवा आवास के लाभुकों तक समय पर पैसा भेजने की बात कही,वही उन्होंने प्रखंड मुख्यालय में बने शौचालय का निरीक्षण कर साफ-सफाई पर भी विशेष ध्यान देने की बात कही.इस दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी विजय कुमार संग बैठक क़र प्रखंड की जानकारी योजनाओं की गतिविधियों से अवगत हुए।और कहा कि जनता के उम्मीद पर खरा उतरे, किसी को कोई परेशानी ना हो,इस बात का ख्याल रखें। साथ ही कहा की अपने कर्मियों से सामंजस बनाकर टीम भावना से कम करें।

Leave a Response