प्रखंड अंजुमन कमेटी मांडर के अध्यक्ष बने मौलाना नुरुल्लाह हबीब नदवी, कोषाध्यक्ष मौलाना इनामुल्लाह नदवी
रांची मांडर: प्रखंड अंजुमन कमेटी मांडर का चुनाव शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ। इस चुनाव में 800 से ज्यादा मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया। इस मांडर प्रखंड में लगभग 84 अंजुमन आते हैं। मांडर प्रखंड का चुनाव हर 3 साल में होता है। इस चुनाव में अध्यक्ष मौलाना नुरुल्लाह हबीब नदवी को लोगों ने ज्यादा मत देकर कामयाब बनाया। वहीं उपाध्यक्ष माशूक अली, सचिव डॉक्टर अफरोज, उपसचिव अमानत अंसारी और कोषाध्यक्ष मौलाना इनामुल्लाह नदवी को चुना गया।
इस मौके पर मौलाना नुरुल्लाह हबीब नदवी, मौलाना इनामुल्लाह नदवी और उनकी टीम ने कहा के प्रखंड अंजुमन कमेटी मांडर के सभी मतदाताओं का हम शुक्रिया अदा करते हैं। कि उन्होंने मुझ पर भरोसा किया और कामयाब बनाया। दुआ करें कि अल्लाह पाक हम सब से हमारी टीम से नेक और अच्छा काम ले। मौलाना इनामुल्लाह नदवी ने चुनाव कमेटी के कन्वीनर इरशाद आलम और उनकी पूरी टीम को मुबारकबाद दी। और कहा के इतना साफ सुथरा चुनाव करने के लिए हम इरशाद भाई के पूरी टीम को मुबारकबाद देते हैं।