Saturday, July 27, 2024
Jharkhand News

तीन दिवसीय कला संस्कृतिक क्रिसमस मेला 15,16,17 को, जाने किया है खास

रांची। कला संस्कृति कला संस्कृत क्रिसमस मेला का आयोजन 15 16 और 17 दिसंबर को निर्मल मध्य विद्यालय चर्च में आयोजित किया जा रहा है ।यह जानकारी प्रेस वार्ता में पूर्व पार्षद कुलभूषण डुंगडुंग,अनमोल टोप्पो ने कही उन्होंने कहा कि इसका उद्घाटन 15 दिसंबर को 3:00 बजे खिजरी विधायक राजेश कश्यप करेंगे। इस क्रिसमस मेला में कुल 65 स्टाल लगाए जा रहे हैं जिसमें कपड़ा गरम कपड़ा, हैंडीक्राफ्ट, ज्वैलरी, शूज ,फूड, ट्रेडिशनल फूड, इलेक्ट्रॉनिक सामान समेत कई चीजे बिक्री होगी । उन्होंने कहा कि यह हर दिन मेला 3:00 बजे से रात 8:00 बजे तक चलेगा । शनिवार और रविवार या 12:00 बजे से रात 8:00 बजे तक रहेगा। इसकी एंट्री फीस ₹20 रखी गई है ।उद्घाटन के दिन नित्य प्रतियोगिता, धार्मिक सांस्कृतिक गाना का आयोजन किया जाएगा ।16 दिसंबर को झारखंड की सभ्यता और संस्कृति के आधार पर फैशन शो होगा ,17 को भी सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।

इस मौके पर रांची के 15 चर्च के फादर जिन्हें चिट्ठी लिखकर इस क्रिसमस मेला में आने का निमंत्रण दिया गया है ,साथ ही सभी फादर अपने-अपने चर्च में इस क्रिसमस मेला के संबंध जानकारी लोगों को उपलब्ध कराएंगे।इस मौके पर कुलभूषण डुंगडुंग , अनमोल टोप्पो, पवन तिर्की , सामलोंग पल्ली पुरोहित आनंद लकड़ा, शीतल, सामंगल प्रकाश जायस ,रितेश, संजीत लिंडा,सुमन मिंज, अजीत खलखो मौजूद थे

Leave a Response