Saturday, July 27, 2024
Ranchi News

मरकजी अंजुमन कमिटी इरबा ने झारखण्ड राज्य अल्पसंख्यक आयोग उपाध्यक्ष शमशेर आलम को सौंपा ज्ञापन

मदरसा मजहरुल ऊलूम इरबा में पांच कमरों का छात्रावास भवन निर्माण को लेकर सौंपा ज्ञापन

मुजफ्फर हुसैन संवाददाता,

राँची:- उप प्रमुख रिजवान अंसारी की नेतृत्व में रविवार को मरकजी अंजुमन कमिटी इरबा झारखंड राज्य अल्पसंख्यक आयोग उपाध्यक्ष शमशेर आलम को ज्ञापन सौंपकर मूलभूत सुविधाओं से पहल करने का अनुरोध किया। मदरसों की हालत में सुधार की कवायद तेज हो गई है। मदरसा सुदृढ़ीकरण योजना के तहत मदरसों में मूलभूत सुविधा एवं आधारभूत संरचना उपलब्ध कराने के साथ शैक्षणिक सुधार को लेकर झारखण्ड राज्य अल्पसंख्यक आयोग उपाध्यक्ष शमशेर आलम को मदरसा मजहरुल ऊलूम इरबा में ज्ञापन सौंपा गया। मदरसा मजहरुल ऊलूम इरबा में पांच कमरों का छात्रावास भवन निर्माण की कमी है। जिसमें अधिकतर गरीब छात्रों का पठन पाठन शिक्षा का कार्य होता है। छात्रों को छात्रावास के अभाव के कारण बड़ी कठिनाई का सामना करना पड़ता है। झारखण्ड राज्य अल्पसंख्यक आयोग उपाध्यक्ष शमशेर आलम ने कहा झारखंड राज्य अल्पसंख्यक आयोग कल्याणकारी योजनाओं को जरूरतमंद लोगों तक पहुंचाने के लिए प्रतिबध है। मदरसा मजहरुल उलूम इरबा में पांच कमरों का शैक्षणिक छात्रावास भवन निर्माण झारखंड राज्य अल्पसंख्यक आयोग से कराया जायेगा। उप प्रमुख रिजवान अंसारी अल्पसंख्यक के हित में काम करने को लेकर झारखंड राज्य अल्पसंख्यक आयोग उपाध्यक्ष शमशेर आलम का सराहना किया।

मरकजी अंजुमन कमिटी इरबा सदर इम्तियाज ओहदार ने झारखंड राज्य अल्पसंख्यक आयोग उपाध्यक्ष शमशेर आलम को पांच कमरों का छात्रावास भवन निर्माण में जल्दबाजी करने का आग्रह किया। मदरसा मजहरुल ऊलूम इरबा में मुस्लिम छात्रों का पठन पाठन शिक्षा का कार्य होता है। मुस्लिम छात्रों को छात्रावास की अभाव के कारण बड़ी कठिनाई का सामना करना पड़ता है। इस मौके पर मास्टर अब्दुल कुद्दूस, मुफ्ती इमरान नदवी, मुफ्ती फुरकान काशमी, सफीउल्लाह अंसारी, तौहीद आलम, मोबिन अंसारी आदि लोग मौजूद रहे।

Leave a Response