Saturday, July 27, 2024
Ranchi Jharkhand

ह्यूमन राइट्स सेफ्टी आर्गेनिशन के संयुक्त तत्वावधान में पी.एफ.टी (अस्थमा)जांच शिविर का आयोजन एल एन टी कार्यालय डोरंडा में किया गया

दिनांक 29/01/24 दिन सोमवार को ह्यूमन राइट्स सेफ्टी आर्गेनिशन के संयुक्त तत्वावधान में पी.एफ.टी (अस्थमा)जांच शिविर का आयोजन एल एन टी कार्यालय डोरंडा में किया गया।जिसमे रांची में हो रहे फ्लाइओवर निर्माण के सभी कर्मचारियों का अस्थमा जांच किया गया। इस मिशन का लक्ष्य है कि शहर से लेकर गांव तक सभी जगहों पर नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर एवम रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाए। ताकि कोई भी इस स्वास्थ्य लाभ से वंचित न रहे। इस कार्यक्रम के सफल आयोजन में ह्यूमन राइट्स सेफ्टी आर्गेनिशन के रांची जिला अध्यक्ष संतोष सोनी, आभा बिन्हा का योगदान रहा। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सिंह मोड़ स्थित आरोग्य विजय पॉलीक्लिनिक के डायरेक्टर डा0 रश्मि कोंगाड़ी, ब्रेथ फ्री सिपला रेस्पिरेटरी के नवीन सिन्हा, सुबोध कुमार,एवम एल एन टी कार्यालय के प्रोजेक्ट मैनेजर तेज बहादुर सिंह, प्रदीप पवन पाल, पंकज कुमार, राजेश रक्षित,आशुतोष, मल्लय बंधोपध्याय,इत्यादि का सहयोग रहा।

Leave a Response