Saturday, October 5, 2024
Blog

मिल्लत उर्दू स्कूल मस्जिद कमेटी के अध्यक्ष बने खुर्शीद आलम सचिव नौशाद कादरी उर्फ राजू

रांची: मिल्लत उर्दू स्कूल मस्जिद सेक्टर 3 ए टाइप धुर्वा रांची कमेटी की एक अहम बैठक हुई। जिसमें सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि नई कमेटी का गठन किया जाए। उसके बाद नई कमेटी के लिए लोगों ने नाम पेश किया। नई कमेटी में अध्यक्ष बने खुर्शीद आलम, सचिन नौशाद कादरी उर्फ राजू, कोषाध्यक्ष शमसुद्दीन, उपाध्यक्ष शहाबुद्दीन और उप सचिव आलमगीर बने। इसके साथ ही कई लोगों को मुख्य सदस्य बनाया गया। जिसमें कुतुबुद्दीन, जमालुद्दीन, आफताब हुसैन, इशरत आलम, सलीम, छोटे खान, निसार, सज्जाद, मास्टर आलम, एम ऊद्दीन, खालिद अंसारी, सिराजुद्दीन खान, मेराज खान शामिल है। आज के बैठक में मास्टर आलम, आफताब हुसैन, आलमगीर अंसारी, सिराजुद्दीन अंसारी, शहंशाह अहमद, निहाल खान, नौशाद उर्फ राजू, सज्जाद, खुर्शीद आलम, शहाबुद्दीन, मुहम्मद सलीम, इशरत आलम, मेराज खान, मोहम्मद जमालुद्दीन, जसीम, मोहम्मद खालिद, समेत कई लोग शामिल थे। यह कमेटी 5 सालों तक काम करेगी जिसमें मस्जिद की देखरेख बच्चों की तालीम बढ़ावा देना सरकार से मिलने वाले विकास योजनाओं
को अवाम के बीच प्रचार प्रसार करने का काम करेगी इसके अलावा क्षेत्र में भाईचारगी के लिए एक कमेटी नई कमेटी का गठन करेगी।

Leave a Response