फर्जी इकरारनामा बनाकर जमीन माफियाओं द्वारा जमीन पर कब्जा का प्रयास
रांची: झारखंड आंदोलनकारी और झारखंड जेएमएम नेता आजम अहमद,मोहम्मद सरफराज अहमद , मोहम्मद इस्लाम ,रोशन तस्लीम ,मोहम्मद रिजवान ने संयुक्त रूप से प्रेस वार्ता कर कहा कि मेरी जमीन मौजा हुंडरू,,थाना डोरंडा खाता नंबर 69 ,प्लॉट नंबर 60, रकबा 20 डिसमिल भूमि पर जमीन माफिया मोहम्मद सद्दू ,पिता स्वर्गीय मोहम्मद इकराम, रोशन आरा,पति स्वर्गीय मोहम्मद इकराम के द्वारा अवैध तरीके से कब्जा करने के उद्देश्य से काम कराया जा रहा है ।इस संबंध में डोरंडा थाना और डीएसपी हटिया को लिखित शिकायत की गई है। झारखंड आंदोलनकारी नेता आजम ने कहा कि पुलिस के शह पर भूमाफियाओं के द्वारा लगातार काम किया जा रहा है जबकि उन लोगों के पास कोई भी कागज नहीं है। । उन्होने कहा कि यह पुश्तैनी जमीन हमारे पिता स्वर्गीय मोहम्मद कुर्बान ने खरीदी है जिस जमीन का खतियान , म्यूटेशन रशीद सब कुछ हमारे पास है। आजम अहमद और उनके भाइयों ने रांची जिला प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई।