जमीअतुल हवारी पंचायत डोरंडा का गठन, अध्यक्ष बने


निहायत की मुशर्रत के साथ ये इत्तेलह की जाती है के आज 05 दिसंबर 2024 को पूर्व सदर जनाब मोबिन साहब के मकान में एक बैठक मुनक्किद की गई जिसमें नए ओहदेदारों को निर्वाचित किया गया
जमीअतुल हवारी पंचायत डोरंडा रांची के नव निर्वाचित पदाधिकारी सदर जनाब जफर आलम साहब ,
नायब सदर जनाब हाफिज इम्तियाज साहब,
सेक्रेट्री जनाब मिन्हाज साहब ,
ज्वाइंट सेक्रेटरी जनाब अमजद साहब, खजांची जनाब तौफीक आलम( बारी) जनाब मुबारक (बबलू) साहब !!!
आप सभी को बहुत बहुत मुबारक।

हमे उम्मीद है आप लोग पंचायत और समाज को एक अच्छे और ऊंचे मुकाम पर ले कर जायेंगे ताकि सभी एक दूसरे के तरक्की में भागीदार बने और एक दूसरे के सुख दुख का साथी बने …
इस मुबारक बैठक में सभी मेंबरान ने मिल के नए ओहदेदारों को मुबारकबाद पेश की और और सोसाइटी की भलाई की उम्मीद की है और दुआ की है के इनकी कयादत में। इंशाअल्लाह पंचायत ज्यादा से ज्यादा तरक्की करेगी।
