All India NewsJharkhand NewsRanchi JharkhandRanchi Jharkhand NewsRanchi News

प्रदेश के प्राथमिक व मध्य विद्यालय के छात्रों का अपार कार्ड बनाना, शिक्षकों का कपार दर्द हुआ

Share the post

स्कूल आईडी पहचान पत्र से छात्रों का आधार कार्ड बने शिक्षा विभाग पहल करे।

आज दिनांक 18 दिसंबर 2024 अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ झारखंड प्रदेश के मुख्य प्रवक्ता नसीम अहमद ने कहा कि वन नेशन वन कार्ड के तहत प्रदेश के समस्त प्रथमिक व मध्य विद्यालय में अध्यनरत सभी छात्र का अपार आईडी कार्ड बनाया जा रहा है. इस आईडी में बच्चों की समस्त डेटा उपलब्ध रहेगी. इससे लाभ ये होगा की एक क्लिक में बच्चों की समस्त शैक्षणिक डेटा मिलेगी. पढ़ाई की अवधि मे एक विद्यालय से दूसरे विद्यालय में स्थानांतरण होने पर उससे किसी प्रकार की समस्या नहीं होंगी. इसको कभी भी डीजीलॉकर से डाउनलोड किया जा सकता है. आईडी नंबर जारी होते ही यह स्वतः डिजीलॉकर में चली जाती है. विद्यालय को इस कार्य को सौ फीसदी पूर्ण करने को कहा गया है परन्तु इसको बनाने में बहुत तकनीकी व कई तरह का समस्या आ रही है. अपार आईडी बनाने के लिए सबसे जरुरी दस्तावेज में बच्चों का आधार कार्ड होना अनिवार्य है. पिछले कई वर्ष से आधार कार्ड बनाने के लिए जन्म प्रमाण पत्र माँगी जा रही है जिसके कारण कई सारे बच्चों का आधार कार्ड बन नहीं पाया है. जन्म प्रमाण पत्र बनाने में हजार से पंद्रह सौ की वसूली अभिभावकों से की जाती है जिस कारण गरीब व लाचार छात्रों का बनना असंभव है ऐसे में इन सभी बच्चों का अपार आईडी कार्ड बनना काफी मुश्किल है अपार बनाने समय बनाये गए आधार कार्ड में बायोमेट्रिक अपडेट नहीं है जिसके फलस्वरूप इनका आईडी नम्बर जारी नहीं हो पाता है. बच्चे विद्यालय से पास आउट होकर दूसरे विद्यालय में नामांकन लेते है परन्तु नया नामांकित विद्यालय परमानेंट एजुकेशन नम्बर (पेन ) से उससे अपने स्कूल में एक्टिव नहीं किये जाने के कारण पूर्व के विद्यालय से आईडी बन नहीं सकता है और नया नामांकित विद्यालय उससे चाहकर भी बना नहीं सकता है.
यह समस्त कार्य भारत सरकार (केंद्र सरकार) की शैक्षणिक पोर्टल यू डायस मे किया जा रहा है. इस कार्य के लिए विभाग का इतना अधिक दबाव है की शिक्षक अपनी अवकाश रद्द करके कार्य पूर्ण करने के लिए व्यस्त है लेकिन ज़ब तक इन त्रुटियों को दूर नहीं किया जायेगा इसको पूर्ण करना असंभव है. सौ फीसदी पूर्ण करने के लिए सर्वप्रथम आधार आईडी कार्ड बनाने का कार्य सरल करनी होंगी. सुदूर गाँव देहात वाले स्कूलों के छोटे बच्चों के पास आधार कार्ड बनाने की महत्वपूर्ण दास्तावेज जन्म प्रमाण पत्र नहीं है और आसानी और पैसा खर्च के कारण नहीं अभिभावक रूचि नहीं लेते है. इसका एक ही आसान उपाय है की विद्यालय द्वारा जारी पहचान पत्र के आधार पर आधार कार्ड बनाने का निर्देश जारी हो तभी असहाय व गरीब छात्रों का आधार कार्ड सहित अपार कार्ड बनाया जा सकता है।

भवदीय
नसीम अहमद
मुख्य प्रवक्ता
अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ झारखंड प्रदेश
M NO 9308656 /9431359825

Leave a Response