Tuesday, September 17, 2024
Ranchi Jharkhand News

लिटिल एंजेल प्ले स्कूल की दूसरी ब्रांच का उद्घाटन

बच्चों के बौद्धिक व शारीरिक विकास पर केंद्रित है हमारी स्कूल

रांची : लिटिल एंजेल प्ले स्कूल चेशायर रोड में इसकी दूसरी ब्रांच का उद्घाटन की निर्देशक श्वेता सिंह, शिशिर सिंह,प्रफुल्ल कुमार सिंह ने सयुक्त रुप से फीता काट कर किया। श्वेता सिंह ने कहा कि छोटे-छोटे बच्चों का प्ले स्कूल चलाने का 13 वर्षों का अनुभव है । यहां क्लास नर्सरी से 5 क्लास तक के बच्चों का नामांकन होता है । लिटिल एंजेल्स प्ले स्कूल में बच्चों के लिए सुरक्षित और पोषण पूर्ण वातावरण प्रदान करना हमारा उद्देश्य है । इसी के तहत स्कूल में गतिविधि आधारित पाठ्यक्रम संचालित किया जा रहा है भाषा, सामाजिक कौशल, संगीत नित्य खेल योग कला और शिल्प, नृत्य, खेल योग कला और शिल्प जैसी गतिविधियां लगातार आयोजित की जा रही है । स्कूल में सुरक्षा के मानक के लिए सीसीटीवी कैमरे की भी सुविधा है ।

साथ ही साथ बच्चों के लिए परिवहन की सुविधा भी उपलब्ध कराई गई है। बच्चों के पुरी विकास पर स्कूल का फोकस होता है । स्कूल में स्मार्ट क्लास, ऑडियो वीडियो विजुअल की सुविधा है जिससे कि बच्चे का चौतरफा विकास हो सके। बच्चों का नामांकन प्ले स्कूल में ढाई वर्ष से किया जाता है । इस मौके पर स्कूल के शिक्षक अरुणिमा सिंह ,सुषमा प्रकाश, जसमीना मिंज,रीना ,रंजू पांडे, सपना, सिमरन,निशा दीदी और सैंकड़ों बच्चे ,अभिभावक मौजूद थे।

Leave a Response