जैक बोर्ड परीक्षा के नाम पर घड़ियाली आंसू बहाना बंद करें बाबूलाल मरांडी ; झारखंड की सरकार शिक्षा के प्रति संवेदनशील: आलोक कुमार दूबे, महासचिव झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी


सेशन अप्रैल से मार्च का होता है, बहुत जल्द जैक बोर्ड की परीक्षा आयोजित करेगी झारखंड की संवेदनशील सरकार: आलोक कुमार दूबे, महासचिव झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी
मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन जैक बोर्ड अध्यक्ष एवं जेपीएससी अध्यक्ष का मनोनयन जल्द से जल्द करें ताकि संस्थाऐं नियमाकूल,स्वतंत्र एवं निष्पक्ष रूप से संचालित हो सके; आलोक कुमार दूबे
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष श्री बाबूलाल मरांडी जी के जैक बोर्ड परीक्षा के तिथि के आगे बढ़ने के बयान पर पलटवार करते हुए झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव आलोक कुमार दूबे ने आज कहा भाजपा को यह मालूम होना चाहिए कि झारखंड सहित संपूर्ण राष्ट्र में सेशन अप्रैल से मार्च तक का होता है और नए सत्र में नामांकन अप्रैल में होता है जबकि अभी जनवरी माह ही है।
झारखंड की सरकार शिक्षा के प्रति इतनी संवेदनशील है कि उसने सेशन के बहुत पहले जनवरी से ही बोर्ड परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी है। विपक्ष को चिंतित होने की आवश्यकता नहीं है; और झारखंड के छात्रों के बारे में झूठी हमदर्दी दिखाने की भी आवश्यकता नहीं है ।
आलोक कुमार दूबे ने जैक बोर्ड के प्रश्न पर विपक्ष को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि अभी जनवरी का महीना है और सेशन अप्रैल से मार्च का होता है अभी से बोर्ड परीक्षा के लिए चिंतित होना, घड़ियाली आंसू बहाना बंद करें विपक्ष, झारखंड की सरकार शिक्षा के प्रति बहुत ही संवेदनशील है बहुत जल्द जैक बोर्ड परीक्षा आयोजित करेगी झारखंड की सरकार। शिक्षा मंत्री ने भी मैट्रिक एवं 12वीं की परीक्षाओं के संचालकन को लेकर स्पष्ट रूप से निर्धारित समय पर करने का ऐलान किया है।
कांग्रेस नेता ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से यह जरूर निवेदन किया है कि जैक बोर्ड के अध्यक्ष एवं जेपीएससी के अध्यक्ष का मनोनयन जल्द से जल्द किया जाए, ताकि अनिश्चितता का माहौल दूर हो सके और संस्थानें नियमाकूल एवं स्वतंत्र रुप से संचालित हो सके।
