All India NewsJharkhand NewsRanchi JharkhandRanchi Jharkhand News

बैठक में राज्य की विभिन्न कार्य विभागों के लेखा लिपिक से संबंधित विभिन्न मांगों पर विस्तार से चर्चा की गई

Share the post

पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार झारखंड राज्य लेखा लिपिक संघ के राज्य कार्यकारिणी समिति की बैठक प्रांतीय अध्यक्ष अविनाश कुमार मिश्र की अध्यक्षता में स्टेशन रोड रांची में हुई। बैठक में झारखंड के विभिन्न कार्य विभागों यथा जल संसाधन विभाग, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, ग्रामीण कार्य विभाग, पथ निर्माण विभाग एवं भवन निर्माण विभाग के लेखा लिपिक के संघीय पदधारकों ने भाग लिया। ‌ बैठक में रांची के अलावे बोकारो ,देवघर, दुमका, जमशेदपुर, गोड्डा, हजारीबाग, गिरिडीह, चाईबासा सहित विभिन्न जिलों के साथियों ने भाग लिया।


बैठक में राज्य की विभिन्न कार्य विभागों के लेखा लिपिक से संबंधित विभिन्न मांगों पर विस्तार से चर्चा की गई। जिसमें नियुक्ति की तिथि से 2800 का ग्रेड वेतन का लाभ संवर्गीय प्रोन्नति एसीपी एमएसपी का लाभ सहित विभिन्न मांग है। बैठक में निर्णय लिया गया कि संघीय कार्यक्रम को बढ़ावा देकर तथा लिखित ज्ञापन एवं शिस्टमंडलीय वार्ता द्वारा संघ का पक्ष प्रमुखता से सरकार के समक्ष रखा जाएगा।


बैठक में उपाध्यक्ष मानवेंद्र नारायण मनोज कुमार अनीश कुमार शाही, महासचिव अमरेश कुमार प्रदेश संयुक्त सचिव संतोष कुमार, विश्वजीत कुमार झा ,राघवेंद्र चंद्रदेव, प्रदेश कोषाध्यक्ष ब्रजेश कुमार झा, संगठन सचिव संपद कुमार महतो, प्रदेश प्रवक्ता साधना कुमारी अंकेक्षक ठाकुर ,विजय कुमार, ठाकुर पंकज कुमार, मीडिया प्रभारी अजीत कुमार झा, गजेंद्र कुमार, अजीत कुमार सिंह ,मनीष कुमार ,राकेश कुमार एवं चंदन कुमार आदि ने प्रमुखता से अपनी बातों को रखा।

Leave a Response