Jharkhand NewsRanchi JharkhandRanchi Jharkhand News

बुनकर प्रतिनिधियों की बैठक, महागठबंधन के प्रत्याशियों जिताने का सुनिश्चित किया गया

Share the post

आज इरबा स्थित दी छोटानागपुर हैण्डलूम एण्ड खादी विवर्स कोआपरेटिव यूनियन लिमिटेड के परिसर में बुनकर प्रतिनिधियों के साथ एक अहम बैठक की गयी। आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर महागठबंधन के प्रत्याशियों जिताने का सुनिश्चित किया गया ताकि माननीय श्री हेमंत सोरेन जी के नेतृत्व में महागटबंधन की सरकार बन सके। काँके, हटिया, राँची, खिजरी, पूर्वी जमशेदपुर, पश्चिम जमशेदपुर, माण्डू, रामगढ़, बोकारो, झारिया, बेरमो, डुमरी, बड़कागाँव, बरही, धनबाद,वाघमारा, गाँडे, मधुपुर,जामताड़ा, महगामा, पोरैयाहाट व ज़रमुंडी में कॉंग्रेस एवं झारखण्ड मुक्ति मोर्चा के प्रत्याशियों को जिताने का संकल्प लिया गया । यह बैठक हैण्डलूम के चेयरमैन अनवार अहमद अंसारी की अध्यक्षता में हुई।

Leave a Response