झारखंड के किसी भी सरकारी ब्लड बैंक में रक्तदान-महादान कीजिए और झारखंड सरकार द्वारा देश का मॉडल फोटोयुक्त “ब्लड डोनर कार्ड” लीजिए


मतलब यह हुआ कि अगर आप किसी भी सरकारी/सेमी गवर्मेंट ब्लड बैंक में रक्तदान करते है तो झारखंड सरकार द्वारा वह ब्लड बैंक आपको ब्लड रिप्लेसमेंट डोनर कार्ड “डोनर कार्ड” देगी। जो देश का मॉडल ब्लड डोनर कार्ड है जिसमें आपकी पासपोर्ट साइज कलर तस्वीर,आपका फ़ोन नंबर,आपका पता दर्ज होगा और जिस सरकारी ब्लड बैंक में आप रक्तदान करेंगे वही ब्लड बैंक का डोनर कार्ड होगा।
हा तो फिर झारखंड सरकार द्वारा देश का मॉडल “फोटोयुक्त ब्लड रिप्लेसमेंट डोनर कार्ड” से आप सहित आपने परिजनों/परिचितों के लिए ब्लड ले सकते है जिसके लिए आपको 6 महीनें की वैधता के साथ ब्लड डोनर कार्ड उपलब्ध होगा जो 6 महीनें के अंदर आप ब्लड ले सकते है जिसके लिए आपको ख़ुद ब्लड में जाकर अनुशंसा करना होगा।

तो फ़िर देर किस बात कि ऐसे भी 7 साल बाद झारखंड सरकार द्वारा बीते दिनांक 09 अप्रैल 2025 के व्यवहारिक/तार्किक एवं ऐतिहासिक आदेश के बाद झारखंड के माननीय मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन महोदय माननीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ इऱफान अंसारी महोदय, झारखंड कांग्रेस विधायक दल के नेता माननीय विधायक प्रदीप यादव महोदय, भाकपा माले झारखंड के माननीय विधायक कॉमरेड अरुप चटर्जी महोदय एवं झारखंड सरकार के बेहद व्यवहारिक/तार्किक/सराहनीय/ऐतिहासिक कार्य से झारखंड भर के 150 रक्तदान संगठन/रक्तदान आयोजक के बेहद तकलीफ़ भरे संघर्ष के बाद एवं संवेदनशील/गंभीर पहल/अपील पर आपके लिए डोनर कार्ड फ़िर से चालू हुआ है तो उसका लाभ लीजिए और जीवन बचाने में सहयोग कीजिए।
“जिम्मेदार बनें,रक्तदान करें”
“जीवन बचाने में सहायता करें”
लहू बोलेगा रक्तदान संगठन रांची की अपील

