latest posts

झारखंड में ग्रामीण विकास को गति देने तथा केंद्र और राज्य सरकार के बीच सहयोग को सशक्त बनाने को लेकर मंगलवार को नई दिल्ली में ग्रामीण विकास मंत्री श्रीमती दीपिका पांडेय सिंह के साथ ग्रामीण विकास सचिव, भारत सरकार श्री शैलेश कुमार सिंह की हुई एक उच्चस्तरीय बैठक

All India NewsfashionhealthJharkhand NewsRanchi JharkhandRanchi Jharkhand NewsRanchi News

संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन का रक्तदान शिविर आयोजित, 50 यूनिट रक्त संग्रहित

Share the post

पीड़ित मानवता की सेवा सबसे बड़ा धर्म: सुबोधकांत सहाय

रांची। संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन के तत्वावधान में रविवार को बुद्ध विहार कॉलोनी स्थित संत निरंकारी सत्संग भवन में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय ने बतौर मुख्य अतिथि किया।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि पीड़ित मानवता की सेवा सबसे बड़ा धर्म है। रक्तदान जीवन दान के समान है। श्री सहाय ने अधिक से अधिक लोगों को रक्तदान करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने संत निरंकारी मिशन के इस पुनीत कार्य की सराहना की।
शिविर में रक्तदाताओं से 50 यूनिट रक्त एकत्रित कर सदर अस्पताल की टीम को सौंप दिया गया।
संत निरंकारी मिशन की ओर से बताया गया कि युग प्रवर्तक बाबा गुरबचन सिंह जी सदैव ही समाज कल्याण के लिए निरंतर प्रयासरत रहे। उनके उपदेशों को मानते हुए वर्ष 1986 से लगातार रक्तदान शिविर के आयोजन का सिलसिला जारी है।
इस अवसर पर पटना से आए जोनल इंचार्ज नवल किशोर सिंह ने सतगुरु के संदेश को साझा करते हुए कहा कि निरंकारी बाबा हरदेव सिह ने कहा था कि इंसानी रक्त मानव की नाड़ियों में बहना चाहिए ना कि नालियों में। उनके उपदेशों से प्रेरित होकर संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन द्वारा हर वर्ष समय-समय पर रक्तदान शिविर आयोजित किए जाते हैं।
सदर अस्पताल के ब्लड बैंक की टीम ने सराहना करते हुए कहा कि संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन रक्तदान शिविर का आयोजन करने वाली विश्व स्तर की अग्रणी संस्था है, जो इंसान को मजहब, जाति, पहनावा आदि से ऊपर उठ कर हर एक में परमात्मा के स्वरूप को पहचाने का आह्वान देती है। संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन पूरे विश्व में इस आयोजन को सफलतापूर्वक अंजाम दे रहा है । मौके पर वरिष्ठ पत्रकार बैजनाथ मिश्र, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रौशन लाल भाटिया, समाजसेवी सुनील सहाय, संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन, गया के जोनल इंचार्ज राकेश कुमार सिंह सहित अन्य उपस्थित थे।

Leave a Response