All India NewsRanchi JharkhandRanchi Jharkhand NewsRanchi News

फ्लोरेंस ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूशन में फ्रेशर्स डे,फेयरवेल एवं क्रिसमस गैदरिंग क़ा रहा धूम

Share the post

ओरमांझी(मोहसीनआलम):इरबा स्थित फ्लोरेंस ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूशन में शुक्रवार को फ्रेशर्स डे,फेयरवेल,क्रिसमस गैदरिंग एवं न्यू ईयर का आयोजन किया गया मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में, विधायक दल के उपनेता, खिजरी विधानसभा के विधायक श्री राजेश कच्छप विशिष्ट अतिथि के रूप में उप-प्रमुख श्री रिजवान अंसारी,थाना प्रभारी ओरमांझी के अनिल तिवारी एवं हाजी अब्दुर रज्जाक एजुकेशनल सोसाइटी के सचिव श्रीमती जीनत कौशर द्वारा कार्यक्रम का आगाज द्वीप प्रज्वलित एवं केक काटकर किया गया.

कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं द्वारा प्रस्तुत आकर्षक गीत व नृत्य पर संस्था के स्टूडेंट्स जमकर थिरके। मौके पर मुख्य अतिथि राजेश कच्छप ने कहा कि आप सभी स्टूडेंट मेहनत और लगन से पढ़ाई करें और अपना कॉलेज का नाम रोशन करें तथा यह भी कहा कि फ्लोरेंस कॉलेज ऑफ़ नर्सिंग मुख्य रूप से शिक्षा के दौरान सैद्धांतिक और व्यावहारिक दोनों पहलुओं के रणनीतिक शिक्षण के माध्यम से छात्रों को एक अच्छा इंसान बनाने और एक सफल पेशेवर बनाने पर केंद्रित है।

विशिष्ट अतिथि श्री अनिल तिवारी ने कहा कि आज इस मंच के द्वारा मैं उन बच्चो को सन्देश देना चाहता हूँ कि आप सभी अपने आप पर गर्व करे कि आप ऐसे प्रोफेशन को चुने हैं जहाँ आपको लोगो का आंसू पोछने का मौका मिलता है I वहीँ संस्थान के सचिव श्रीमती जीनत कौशर ने कहा कि मैं सभी नए विद्यार्थियों का अपने कॉलेज में तहे दिल से स्वागत करती हूं और यह सुनिश्चित करती हूं कि हम आप सभी को शिक्षण संसाधनों, व्यावहारिक अनुभव और प्रशिक्षण विधियों से लैस करने में हर संभव प्रयास करूँगी एवं जो यहाँ से अपना शिक्षण पूरा करके जा रहे हैं उनको आने वाले चुनौतीपूर्ण समय के लिए शुभकामनाएं देती हूँ।

मौके पर मुख्य रूप से कॉलेज के निदेशक डॉ शाहीन कौशर, डॉ नाजनीन कौशर,अबू नसर, प्राचार्य विनिशा बन्श्रीयर, उप-प्राचार्य सुधीर कुमार खुंटिया,ज्योति ग्लोरिया, माधुरी लिली, शोएब अख्तर,वर्षा कुमारी, बिन्हा खलखो, सुनीता हेम्ब्रोम,नीमा वंदना,रेशमा लकड़ा, सादिक अंसारी, शाहनवाज अंसारी,शशि कुमार,आँचल सिंह,एवं कॉलेज के छात्र-छात्राएं व अन्य स्टाफ उपस्थित थे I

Leave a Response