फिल्म, कला एवं संस्कृति उप समिति की बैठक


झारखंड चैम्बर के फिल्म, कला एवं संस्कृति उप समिति की बैठक चैम्बर भवन में हुई। बैठक में विशिष्ट अतिथि के रूप में भारतीय बाल फिल्म सोसायटी के पूर्व सीईओ, केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड के पूर्व सीईओ तथा संस्कृति मंत्रालय के पूर्व संयुक्त सचिव IRS डॉ.श्रवन कुमार मुख्य रूप से शामिल हुए।
झारखण्ड में फिल्म-कला के क्षेत्र में युवाओं को प्रोत्साहित करने की दिशा में किये जा रहे प्रयासों के लिए उन्होंने झारखण्ड चैम्बर के फिल्म, कला उप समिति की सराहना की। चर्चाओं के क्रम में यह भी सहमति बनाई गई कि चैम्बर द्वारा आयोजित किये जा रहे मेगा ट्रेड फेयर में उप समिति द्वारा कार्यक्रम कर बच्चों को कला से जुड़ने एवं विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम जैसे नाट्य कला एवं चित्रकला कार्यक्रम भी रखा जायेगा। इस बात पर भी चर्चा की गई कि बच्चों को उनकी कला एवं कौशल के अनुसार अपनी पसंद की एक शॉर्ट मूवी बनाने एवं थियेटर में उसे रिलीज़ कर उन्हें प्रोत्साहन देना चाहिए।चैम्बर अध्यक्ष परेश गट्टानी एवं उप समिति चेयरमैन आनंद जालान ने संयुक्त रूप से कहा कि राज्य में एक भी पब्लिक थियेटर नहीं है जहाँ पर प्रोत्साहन हेतु एवं फिल्म, कला एवं संस्कृति के क्षेत्र में युवाओं को बढ़ावा देने हेतु किसी भी फिल्म, डाक्यूमेंट्री तथा नाटक को प्रदर्शित किया जा सके। सरकार को इसपर पहल करनी चाहिए। बैठक में चैम्बर अध्यक्ष परेश गट्टानी, महासचिव आदित्य मल्होत्रा, कार्यकारिणी सदस्य अमित शर्मा, उप समिति चेयरमैन आनंद जालान, सदस्य सीए जेपी शर्मा, देवेश खान, अमित पोद्दार, बुलंद अख्तर, पिया बर्मन, वीणाश्री, किशन अग्रवाल सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे। उक्त जानकारी प्रवक्ता सुनील सरावगी ने दी।
