All India NewsJharkhand NewsRanchi JharkhandRanchi Jharkhand NewsRanchi News

सिद्दीकी वेलफेयर सोसाइटी प्रदेश कमिटी का चुनाव संपन्न, इम्तियाज आलम बने अध्यक्ष।

Share the post

रांची। सिद्दीकी वेलफेयर सोसाइटी प्रदेश कमेटी का चुनाव रविवार को रांची के संत जेवियर स्कूल के पीछे इसलहिया कम्युनिटी हॉल परसटोली मे शांतिपूर्वक संपन्न हुआ। मतदान सुबह 11 बजे से दोपहर 3 तीन बजे तक चला,उसके बाद शाम 4 बजे बजे से मतगणना शुरू हुआ जिसका परिणाम देर शाम तक आ गया। जिसमें अध्यक्ष पद के लिए इम्तियाज आलम रामगढ़ से उपाध्यक्ष के लिए इमरान सिद्दीकी चतरा से, सचिव पद के लिए फिरोज अहमद उर्फ गोल्डन गढ़वा से,सह सचिव पद के लिए मो मुस्तकीम डाल्टनगंज से एवं कोषाध्यक्ष पद के लिए असगर आलम पलामू से निर्वाचित हुए।चुनाव सिद्दीकी वेलफेयर सोसाइटी रांची ज़िला के सदर अफ़ज़ल आलम और मो नवाब सिद्दीकी के देख रेख में संपन्न हुआ।
प्रदेश कमिटी के गठन उपरांत 21 लोगो को एग्जीक्यूटिव बोर्ड के लिए चुना गया साथ ही रांची के सदर अफ़ज़ल आलम को प्रदेश कमिटी के वरीय उपाध्यक्ष के रूप में मनोनीत किया गया। इनके साथ मुख्य रूप से इम्तियाज आलम,शमशुल होदा, सनोवर आलम, तोहिद आलम का मुख्य योगदान रहा। वही चुनाव ऑब्जर्वर टीम में इम्तियाज आलम धनबाद,असीम जफर हजारीबाग,मो ज़िसान बरही, मक्शुद आलम रांची,हाजी अकरम शामिल थे।

Leave a Response