All India NewsJharkhand NewsRanchi JharkhandRanchi Jharkhand NewsRanchi News

रोमांचक मुकाबले में डॉ शीरान की जोड़ी की जीत

Share the post

दो पूर्व चैंपियन जब आमने सामने होते है तब मुकाबला रोमांचक होता है और ये रोमांचक मुकाबला मौलाना अबुल कलाम आज़ाद बैडमिंटन टूर्नामेंट में अतीक अहमद कुस्सु की जोड़ी जब डॉ शेरान की जोड़ी से भिड़ी तब रोमांचक मैच देखने को मिला। संघर्ष एक दूसरे को मात देने की ज़िद उतार चढ़ाव वाले इस मुकाबले में दोनों टीमें एक एक सेट जीत कर मैच को तीसरे सेट तक पहुंचा दिया जहां डॉ शेरान की जोड़ी अतीक अहमद की जोड़ी पर भरी पड़ी और मैच अपने नाम कर सेमी फाइनल की राह आसान कर ली।आज कुल चार मैच खेले गए जिनमें कफील खान की जोड़ी अपने दो मैच खेल कर एक जीत और एक हार से अपने अभियान की शुरुआत की वहीं सुशांत देव अपने जोड़ीदार के साथ खेलते हुए जीत हासिल कर सेमी फाइनल में पहुंचने की उम्मीद बरकार रखी,इसके पूर्व आज के मुख्य अतिथि मॉर्निंग ग्रुप के सरपरस्त विजय साहू को अध्यक्ष अकिल उर रहमान और मुख्य सरपरस्त हाजी हलीमउद्दीन ने खिलाड़ियों से परिचय करवाया जबकि मुख्य रेफरी निशात अनवर ने मैच सफलतापूर्वक संपन्न कराया

Leave a Response