झारखंड में अविलंब पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने की जरूरत : दीपेश निराला


रांची। जाने-माने आरटीआई एक्टिविस्ट, अधिवक्ता व सामाजिक कार्यकर्ता दीपेश निराला ने झारखंड में पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने की मांग की है। उन्होंने कहा है कि आए दिन पत्रकारों पर हो रहे हमले और पूर्वाग्रह से ग्रसित होकर पत्रकारों के विरुद्ध दर्ज किए जा रहे फर्जी मुकदमों पर रोक लगाने के लिए पत्रकार सुरक्षा कानून लागू किया जाना जरूरी है।
उन्होंने कहा कि अभी जिस प्रकार धुर्वा के सेक्टर 2 में एक पत्रकार के साथ मारपीट की घटना सामने आई है, वह लोकतांत्रिक देश के लिए उचित नहीं है।
उन्होंने कहा कि पहले भी कई पत्रकारों की हत्या हो चुकी है और कई पत्रकारों पर हमला हो चुका है। ऐसी स्थिति में राज्य सरकार को त्वरित कदम उठाते हुए पत्रकारों की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने चाहिए और जिला प्रशासन को इस मामले में संज्ञान लेते हुए दोषियों के विरुद्ध कठोरतम कार्रवाई करनी चाहिए।
श्री निराला ने एक हिंदी दैनिक अखबार के वरिष्ठ पत्रकार और झारखंड जर्नलिस्ट एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष संजीत कुमार दीपक पर जानलेवा हमला करने के आरोपी के विरुद्ध अविलंब कड़ी कार्रवाई करने का अनुरोध किया है। उन्होंने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना है कि पुलिस की मौजूदगी में आरोपियों ने पत्रकार की लाठी डंडे से पिटाई की।
वहीं, पुलिस मूक दर्शक बनी रही।
