Saturday, July 27, 2024
Ranchi News

सामाजिक संस्था शेपिंग लाइफ फाउंडेशन की ओर से विद्यार्थ अकेडमी संस्था के सौजन्य से कांटा टोली क्षेत्र के मैट्रिक तथा इंटर परीक्षाओं में बेहतर परिणाम हासिल करने वाले लगभग 40 छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया

 

कांटा टोली स्थित का कनाया  बैंक्विट हॉल में सामाजिक संस्था शेपिंग  लाइफ फाउंडेशन की ओर से विद्यार्थ अकेडमी संस्था के सौजन्य से कांटा टोली क्षेत्र के मैट्रिक तथा इंटर परीक्षाओं में बेहतर परिणाम हासिल करने वाले लगभग 40 छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया ۔۔
  इस अवसर पर रांची के सीनियर एसपी कौशल किशोर मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित थे, उन्होंने छात्रों को सकारात्मक रूप से लगातार प्रयास करने की सलाह दी तथा उन्होंने सफल नागरिक बनने के गुण बताएं 
 रांची विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार मुकुल चंद्र मेहता ने छात्रों को सफलता की बधाई देते हुए बेहतर भविष्य के लिए प्रेरित किया 

 एस एम कंप्यूटर के निदेशक मंजर इमाम ने कहा कि हर जमाने में सर्वाइवल ऑफ  फिटेस्ट ही सफलता अर्जित करता है अन्त: छात्र अपने आप को बेहतर बनाने का प्रयास करें 
  छात्र नेता एस अली ने  सी यू ई टी में में स्थानीय छात्रों को होने वाली समस्या की ओर ध्यान आकर्षित किया
  आई आई सी सी के निदेशक महबूब आलम ने निर्धारित प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी करने की सलाह दी है 
 कार्यक्रम का संचालन शेपिंग लाइफ फाउंडेशन के निदेशक औरंगज़ेब  खान ने किया एवं धन्यवाद ज्ञापन समाजसेवी शहजाद आलम ने किया 
 इस अवसर पर डॉक्टर असलम परवेज, नेहाल अहमद, नवाजिश हुसैन, पूर्व क्रिकेटर एसएम सिद्दीकी, शहाब आर्यन, परवाज़ खान, एच एम पब्लिक स्कूल के निदेशक अरविंद कुमार, इलियास मजीद, सोहेल अख्तर, इश्तियाक, शहाबुद्दीन, शाहनवाज शाह  एवं छात्र-छात्राओं के गार्जियन आदि उपस्थित थे ۔۔۔۔۔

Leave a Response