मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मिले कांग्रेस नेता शशि भूषण राय, दी जीत की बधाई,
विशेष संवाददाता
रांची। झारखंड प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि भूषण राय ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात की। श्री राय ने विधानसभा चुनाव में प्रचंड जीत और नई सरकार के गठन के लिए उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दी। मौके पर उन्होंने कहा कि चुनाव में महागठबंधन के कार्यकर्ताओं और नेताओं की एकजुटता का परिणाम है कि भाजपा की करारी हार हुई। हेमंत सोरेन के नेतृत्व वाली महागठबंधन सरकार के कल्याणकारी कार्यों को जनता ने पसंद किया एवं समर्थन देकर एक बार फिर सत्ता संभालने का अवसर दिया।
महागठबंधन के वरिष्ठ नेताओं, कांग्रेस के अध्यक्ष मलिकार्जुन खरगे, राहुल गांधी,तेजस्वी यादव, हेमंत सोरेन, कल्पना सोरेन, झारखंड कांग्रेस प्रभारी, गुलाम अहमद मीर प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश, कांग्रेस विधायक दल नेता डॉ.रामेश्वर उरांव का संयुक्त प्रयास रंग लाया।
उन्होंने कहा कि पिछले पांच वर्षों में कोरोना और राजनीतिक अस्थिरता के बावजूद हेमंत सोरेन ने काफी कुशलता से सरकार चलाया, उन पर कई कठिनाइयां भी आई पर उन्होंने इन सब का सामना किया। श्री राय ने कहा कि आने वाले समय में भी राज्य की गठबंधन सरकार बेहतर काम करेगी एवं जन आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए हर संभव प्रयास करेगी।