All India NewsJharkhand NewsRanchi JharkhandRanchi Jharkhand News

मुसलमानों ने JMM का खुलकर सपोर्ट किया इंडीया गठबंधन को जिताया

Share the post

रांची : मुसलमान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जी को पंसद करता है। यही वजह है कि इस चुनाव 2024 में मुसलमानों ने JMM का खुलकर सपोर्ट किया है।सज्जाद इदरीसी ने कहा कि मुसलमानों ने इंडीया गठबंधन को जिताया है, लेकिन अब इंडिया गठबंधन को अपने वादे पूरे करने होंगे.
सज्जाद इदरीसी ने कहा कि झारखंड के चुनाव में jmm को मुसलमानों ने खूब झोली भर के वोट दिया है.
उन्हों ने JMM के आला कमान से अपील करते हुए कहा कि मुसलमानों ने सभी पार्टियों को नकार के jmm को जिताया है. अब JMM का फर्ज बनता है कि वह मुसलमान पर अपना वादा निभाए।झारखण्ड के चुनाव पर सज्जाद इदरीसी ने कहा कि इंडिया गठबंधन को जितना हिंदुओं का वोट मिला है उससे कई गुना ज्यादा मुसलमानों का वोट मिला है. इतनी बड़ी जीत बगैर मुसलमान के सहयोग से संभव नहीं है. उन्होंने कहा कि वह अब मुसलमान को अपने से अलग ना समझे. उन्होंने कहा कि मुसलमान प्यार और मोहब्बत का भूखा है. अगर JMM मुसलमानों से प्यार और मोहब्बत के साथ दोस्ती का हाथ बढ़ाती है तो यह मुसलमान भी कदम से कदम मिलाकर चलना चाहते हैं. JMM हुकूमत को मुसलमानों के विकास, तालिमी, समाजिक और आर्थिक उत्थान के लिए काम करना होगा। सज्जाद इदरीसी

Leave a Response