Jharkhand News

चान्हो / तीन साल की बच्ची से दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार

Share the post

चान्हो : थाना क्षेत्र में शनिवार को इंसानियत को शर्मशार करनेवाली घटना हुई। तीन साल की मासूम बच्ची से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। घटना शाम करीब पांच बजे की है। मामले की जानकारी मिलने के बाद चान्हो पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी अनुप उरांव 21वर्ष को गिरफ्तार कर लिया है। बच्ची की हालत गंभीर है। उसे इलाज के लिए रिम्स रांची में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि बच्ची शाम को अपने भाई के साथ घर के समीप खेल रही थी। इसी बीच अनुप वहां पहुंचा और बच्ची को केला खिलाने का लालच देकर उसे गोद में उठाकर घर से कुछ दूर मडुआ खेत में ले जाकर दुष्कर्म किया। अनुप को बच्ची को खेत की तरफ ले जाते हुए उसकी दादी ने देखा था। वह जब वहां पहुंची तो देखा कि बच्ची खेत में खून से लथपथ पड़ी थी। उन्होंने बच्ची को घर लाया और उससे पूछताछ की। बच्ची ने घटना की पूरी जानकारी उन्हें दी। घटना की सूचना पुलिस को दी गयी और बच्ची की हालत देख परिजन उसे चान्हो अस्पताल ले गये। जहां चिकित्सक ने उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए रिम्स रांची रेफर कर दिया।

Leave a Response