All India NewsJharkhand NewsRanchi JharkhandRanchi Jharkhand NewsRanchi News

“गणतंत्र दिवस पर रक्तदान संगठन लहू बोलेगा को सम्मानित किया गया”

Share the post

राजधानी रांची के सिटी प्लेस होटल,लालपुर में 76 वें गणतंत्र दिवस की संध्या पर ह्यूमन राइट एंड सोशल वेलफेयर कॉउंसिल,झारखंड और राजधानी रांची के जेया म्यूजिकल ग्रुप एवं रीदम म्यूजिकल ग्रुप के द्वारा स्वैच्छिक रक्तदान पर उत्कृष्ट कार्य करने एवं रक्तदान संगठन लहू बोलेगा के रक्तवीर नदीम खान को सामूहिक रूप से सम्मानित किया गया।

गणतंत्र पर देशभक्ति और म्यूजिकल संध्या कार्यक्रम की मुख्य अतिथि एवं कार्यक्रम की नेतृत्वकर्ता ह्यूमन राइट एंड सोशल वेलफेयर कॉउंसिल झारखंड राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एडमिनिस्ट्रेशन एवं शिक्षिका निगार सुल्ताना मैड़म एवं जेया म्यूजिकल ग्रुप सहित रीदम म्यूजिकल का लहू बोलेगा आभार प्रकट करता है।

कार्यक्रम में लहू बोलेगा के असफ़र खान,मो फहीमुद्दीन,ज़िया म्यूजिकल ग्रुप के हेड
संचालक मो जियाउद्दीन भाई,रिदम ग्रुप की संचालिका श्रीमती स्वपना चैटर्जी,श्री सुभाशीष चैटर्जी एवं शमा आर्ट्स के संचालक श्री शमशादुल रब एवं एविएशन संचालक अरशद उबैद,मो बारीक,प्रदीप कुमार,श्री कुमार(सोशल वर्कर),सुशीला लकड़ा,बद्री प्रसाद लकड़ा(रिटायर्ड आर्मी),पूनम बाला,
मो शकील,परवेज बिल्लू,माज अहमद,तारिक नदीम,मो असलम,मो नेसार,कलाम वारसी, इबादत हुसैन,मो शाहीन,गिरिजा शंकर(सोशल वर्कर)प्रिया,सुचित्रा सेन,इंदू जी,सीमा चैटर्जी एवं कई सिंगर शामिल थे।

Leave a Response